Public Court Held in Chautham Six Cases Resolved Amidst Allegations of Obstructing Government Work पांच मामले का किया गया निष्पादन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPublic Court Held in Chautham Six Cases Resolved Amidst Allegations of Obstructing Government Work

पांच मामले का किया गया निष्पादन

पांच मामले का किया गया निष्पादनपांच मामले का किया गया निष्पादनपांच मामले का किया गया निष्पादनपांच मामले का किया गया निष्पादन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 18 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
पांच मामले का किया गया निष्पादन

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना भवन में शनिवार को सीओ रविराज व थानाध्यक्ष अजीत कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ रविराज ने बताया की जनता दरबार में कुल 6 मामले की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया की चार पुराना और दो नया आवेदन मिलाकर कुल छह आवेदन में दोनों पक्षो की मौजूदगी में पांच मामले का निष्पादन कर दिया गया। बांकी बचे एक मामले में दोनों पक्षों को सभी कागजात के साथ अगले जनता दरबार में बुलाया गया है। वही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा की जनता दरबार में दिए गए फैसले की विरुद्ध कार्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर अंचल कर्मी खुशबु कुमारी सहित फरियादि मौजूद थे। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया में तटबंध कर्मी द्वारा दो लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। चौथम थाना में दिए गए आवेदन में बीएससीपीएल कंपनी के एडमिन मैनेजर अमरजीत सिंह ने बताया की बीएन तटबंध का कार्य किया जा रहा है। हरदिया गांव के समीप मिट्टी डाला जा रहा है। वहीं शनिवार को हरदिया के ही सियाराम मंडल के दोनों पुत्र संजय मंडल व संतोष मंडल आकर वहां मौजूद इंजीनियर सुनील महतो, सुपरवाइजर श्याम मनी उपाध्याय, संतोष कुमार, मनोज कुमार व रोलर ड्राइवर को गाली गलौज करने लगा। मना करने पर सभी कर्मी के साथ मारपीट किया। जेसीबी के ड्राइवर को पकड़कर जबरदस्ती बांध पर डाले गए मिट्टी को अपने खेत में फैला लिया। और मैंने मारपीट करने का कारण पूछा तो मेरे साथ भी मारपीट करने की कोशिश किया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।