Two Teachers Suspended for Attendance Fraud in Siatamadi School हाजिरी बना गायब रहने वाले दो शिक्षक निलंबित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTwo Teachers Suspended for Attendance Fraud in Siatamadi School

हाजिरी बना गायब रहने वाले दो शिक्षक निलंबित

सीतामढ़ी में दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है। ये दोनों शिक्षक स्कूल में देर से आने और ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी बनाकर गायब रहने के आरोप में निलंबित हुए हैं। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने इस कार्रवाई की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 16 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
हाजिरी बना गायब रहने वाले दो शिक्षक निलंबित

सीतामढ़ी। स्कूल में देर से आना, चलाकी कर दूसरे से ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी बनाना, हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने की है। निलंबित होने वाले शिक्षकों में केपी हाईस्कूल अथड़ी रुन्नीसैदपुर के विद्यालय अध्यापक राजन कुमार झा व मिडिल स्कूल मेदनीपुर नानपुर के विद्यालय अध्यापक रविरंजन कुमार सिंह शामिल है। डीईओ श्री साहु ने कहा है कि एमडीएम डीपीओ द्वारा गत दो मई को मवि मेदनीपुर व उमावि पंडौल बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि मवि मेदनीपुर के शिक्षक श्री सिंह उपस्थिति पंजी मे उपस्थिति बनाकर स्कूल से अनुपस्थित पाए गये।

श्री सिंह के स्वेच्छाचारिता, मनमानी, कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। इसी तरह केपी हाईस्कूल अथड़ी के विद्यालय अध्यापक श्री झा के संबंध में वायरल वीडियो क्लीप की जांच पांच मई को एमडीएम के जिला लेखापाल द्वारा कराई गई। श्री झा द्वारा लिखित रुप से स्वीकार किया गया है कि पिछले महीने में तीन से चार दिन स्कूल देर से उपस्थित हुआ तथा उनकी उपस्थिति अन्य मोबाइल से अन्य व्यक्ति द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज की गई। साथ ही दशमी कक्षा के छात्र मंगलम कुमार द्वारा भी लिखित रुप से स्वीकार किया गया कि मेरे द्वारा ही संगीत शिक्षक श्री झा की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज की गई। डीईओ ने इसे विभागीय प्रावधान के विरुद्ध आचरण करने व उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।