नेपाल से लायी जा रही 18 सौ बोतल शराब जब्त
सुरसंड एसएसबी कैंप के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 1800 बोतल शराब को जब्त किया। तस्कर चार बाइक पर शराब लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन जवानों को देख भाग गए। जब्ती में एसएसबी...

सुरसंड, एसं। नेपाल से तस्करी कर चार बाइक पर लादकर लायी जा रही 18 सौ बोतल शराब को सुरसंड एसएसबी कैंप के जवानों ने जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जवान खांडेकर पोपट लक्ष्मण, शत्रुघ्न कुमार, सर्वेश, ए. अन्बर्सन सीमा पर पिलर संख्या 303/18 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान नेपाल से चार बाइक पर शराब लादकर तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों को देखते ही सभी तस्कर शराब लदी बाइक छोड़कर वापस नेपाली क्षेत्र में भाग गया। जवानों द्वारा बाइक पर लदी बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 1800 बोतल (540 लीटर) शराब बरामद किया गया। एसएसबी ने जब्त शराब व चारों अनिबंधित बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।