Shocking Suicide of GNM in Sitaamdi Health Workers Protest सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShocking Suicide of GNM in Sitaamdi Health Workers Protest

सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

सीतामढ़ी में सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा का शव वैष्णो मंदिर के समीप एक कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशीष की आत्महत्या की खबर से स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 16 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप गुरुवार को कमरे में सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम का शव फंदे से लटका मिला। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के बारा जिला निवासी रामेश्वर शर्मा के पुत्र आशीष शर्मा के रूप में की गयी है। उधर, आशीष के आत्महत्या की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य को छोड़कर मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ डीएम, एसडीओ सदर व एसडीपीओ सदर 1 मौके के पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी से बात कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था। सुसाइड नोट व मोबाइल बरामद, पुलिस कर रही छानबीन पड़ोसी को कुछ संदिग्ध लगने पर इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तत्पश्चात वीडियो ग्राफी करते हुए रुम का दरवाजा तोड़ा गया। जहां दुपट्टा से फंदा बनाकर पंखे से लटके आशीष शर्मा को पाया गया। पुलिस ने उसे नीचे उतारा। इसके साथ जांच की। छानबीन में रूम से एक सुसाइड नोट व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस का माने तो मोबाइल फोन की जांच की जायेगी। पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित उधर, मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा, प्रबंधक बिजय चंद्र झा सहित अस्पताल के सभी नर्सिंगकर्मी आशीष शर्मा के किराये के मकान में पहुंचे। शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां शव को मातृ-शिशु भवन में रखा गया। शव को देखने के लिए भारी संख्या में अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व नर्सिंगकर्मी पहुंचे। उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय टीम डॉ शाहिद परवेज, डॉ हिमांशु शेखर व डॉ अमरनाथ यादव को बनाया गया है वही पोस्टमार्टम विडियो ग्राफी में होगी। पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगी। उन्हें सूचना दे दी गयी है। हड़ताल पर गए नर्सिंगकर्मी, जीएनएम व एएनएम, डीएम पहुंचे अस्पताल मौत की सूचना व अस्पताल में शव आने के बाद सभी नर्सिंगकर्मी, जीएनएम व एनएम कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए। मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे। सीएस, डीएस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा की सूचना पर एसडीओ सदर संजीव कुमार व एसडीपीओ सदर 1 रामकृष्ण मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। उधर, हंगामा बढ़ने पर डीएम रिची पांडेय भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। 2015 में सदर अस्पताल में किया था ज्वाइन स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार आशीष शर्मा वर्ष 2015 से सदर अस्पताल में कार्यरत थे। वह अस्पताल के कई विभाग में इंचार्ज के पद पर रहकर अपने कार्य का निर्वहन किया। कुछ दिन पहले वह सदर अस्पताल स्थित आइसीयू वार्ड का इंचार्ज बनाया गया था। इस दौरान वे लगातार अपने ड्यूटी अच्छी तरीके से कर रहे थे। बहन की शादी में पत्नी व बच्चों संग गए थे घर आशीष बहन की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी व दो बच्चों संग घर राजस्थान गए थे। शादी समारोह के बाद पांच दिन पूर्व ही अकेला ही वह वापस लौटे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गयी। तबीयत खराब होने पर उन्हें आइसीयू वार्ड के इंचार्ज पद से हटाया गया था। आइसीयू वार्ड के एक कर्मी ने बताया कि वह सुबह 9 बजे के आसपास आकर अपनी हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी बनाये थे। वही 10 बजे अस्पताल से निकलकर अपने आवास चले गए। थोड़ी देर बाद सूचना मिली थी कि वह आत्महत्या कर लिये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।