वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
शिवहर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अमीरात ऑफ शरिया पटना के आह्वान पर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला गया। प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेता...

शिवहर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अमीरात ऑफ शरिया पटना के आह्वान पर तहफ्फुज औकाफ कमेटी के जिला इकाई के तत्वावधान में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ शनिवार को शिवहर नगर में विरोध जुलूस निकाला गया। विरोध जुलूस पिपराही रोड स्थित बागमती भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक गया। विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख नेता एवं धर्मनिरपेक्ष दलों के कार्यकर्ता शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग समाहरणालय पहुंच कर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय से मिलकर उन्हे औकाफ सुरक्षा समिति की ओर से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें सरकार से वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता बनाए रखते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की। वक्फ संपत्तियां मुसलमानों के धार्मिक और सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ मुहम्मद शमसुल हसन, अध्यक्ष, शिवहर औकाफ प्रोटेक्शन कमेटी, मो. असद, पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस शिवहर, शिवचंद्र पासवान, जिलाध्यक्ष, राजद, राणा रंजीत सिंह, प्रांतीय सचिव, एआईएमआईएम, मुहम्मद मुस्तफा, मौलाना अहमद हुसैन कासमी मदनी तथा सहायक नाज़िम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।