एक साथ मौत की नींद सो गईं ननद और भाभी, गांव में मातम; कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
दोनों एक ही ट्रैक पर चल रही थीं। इस दौरान मुजफ्फरपुर की दिशा से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों बगल की ट्रैक पर गई। इस बीच वे समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन को नहीं देख सकीं और उसकी चपेटे में आ गईं। इससे उनकी मौत हो गई।
बिहार के मुजफ्फरपुर में ननद और भाभी की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना सकरा प्रखंड में ढोली व दुबहा स्टेशन के बीच की है। बुधवार को ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई जब खरीददारी करने हाट जा रही थीं। हादसा शाम करीब चार बजे हुआ। ट्रेन समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने दोनों की पहचान सकरा प्रखंड की मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता कुमारी 32 वर्ष और डुमरी गांव के पलटन राय की पत्नी प्रमीला देवी 30 वर्ष के रूप में की। प्रमीला मिश्रौलिया के राम सेवक राय की बेटी थी। दोनों रिश्ते में चचेरी ननद-भाभी थी। घटना की जानकारी होने पर सकरा पुलिस ने पहुंच कर जांच की। इस दुर्घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से रेलवे ट्रैक पार कर साप्ताहिक मझौलिया हाट जा रही थीं। दोनों एक ही ट्रैक पर चल रही थीं। इस दौरान मुजफ्फरपुर की दिशा से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों बगल की ट्रैक पर गई। इस बीच वे समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन को नहीं देख सकीं और उसकी चपेटे में आ गईं। इससे उनकी मौत हो गई। पास में बकरी चरा रही महिलाओं ने यह देख शोर मचाया। इसके बाद देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। यह भी चर्चा है कि ननद और भाभी किसी बीमार से मिलने सुजावलपुर चौक जा रही थीं, तभी हादसा हुआ। संगीता के पति धर्मेंद्र पटना में रहकर मजदूरी करता है। हादसे की सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल गया है। पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सीताराम राय ने दोनों की पहचान की है।
घटना के छह घंटे बाद रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि परिजनों के काफी इंतजार के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी। बाद में परिजन अस्पताल पहुंचे जिन्हें मृत महिलाओं का शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया। घटना से परिवार में मातम पसर गया है।