Hindi Newsबिहार न्यूज़Shot in head and chest private clinic operator killed in Aurangabad dead body found in bush

सिर और सीने में मारी गोली, औरंगाबाद में निजी क्लीनिक संचालक की हत्या; झाड़ी में मिली लाश

  • हत्या के बाद अपराधियों ने विकास का शव झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की बाइक सड़क के किनारे एवं उनका मोबाइल फोन बाइक से कुछ दूरी पर खेत में मिला।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, औरंगाबाद/नवीनगर, हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
सिर और सीने में मारी गोली, औरंगाबाद में निजी क्लीनिक संचालक की हत्या; झाड़ी में मिली लाश

बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने निजी क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर-कोईरीडीह पथ पर हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को केवला रेलवे गुमटी के समीप झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के रूपहट्टा गांव निवासी अवधेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़ी में युवक का शव होने की सूचना नवीनगर पुलिस को दी। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। विकास कुमार की कनपटी और सीने में एक-एक गोली मारे जाने के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि विकास कुमार यादव तीन साल से गोगो गांव के रामाधार सिंह के मकान में क्लीनिक चलाते थे और नवीनगर में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार की रात 7:30 बजे तक वह अपने क्लीनिक में थे। इसके बाद वह अपनी बाइक से नवीनगर आ रहे थे कि बीच रास्ते में ही केवला फाटक के समीप अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:पटना की नाबालिग से आरा में गैंगरेप, प्रेमी समेत 4 मनचलों ने बनाया शिकार

हत्या के बाद अपराधियों ने विकास का शव झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की बाइक सड़क के किनारे एवं उनका मोबाइल फोन बाइक से कुछ दूरी पर खेत में मिला। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन्हें कठोर सजा दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे छपरा के 2 श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत, 6 जख्मी
अगला लेखऐप पर पढ़ें