Hindi Newsबिहार न्यूज़2 devotees of Chhapra Bihar returning from Mahakumbh died in Ghazipur 6 injured Scorpio tire burst

महाकुंभ से लौट रहे छपरा के 2 श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत, 6 जख्मी; स्कॉर्पियो की टायर फटी और...

  • महाकुंभ से लौट रहे बिहार के छपरा के दो श्रद्धालुओं की उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस हादसे में छह लोग जख्मी हो गए। सभी श्रद्धालु स्कॉर्पियो पर सवार थे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, छपरा/ नगरा, एक संवाददाताSat, 22 Feb 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे छपरा के 2 श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत, 6 जख्मी; स्कॉर्पियो की टायर फटी और...

महाकुंभ से लौट रहे बिहार के छपरा के दो श्रद्धालुओं की उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस हादसे में छह लोग जख्मी हो गए। सभी श्रद्धालु स्कॉर्पियो पर सवार थे। टायर फटने से तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गयी। गुरुवार को आरा में हुए भीषण सड़क हादसे में पटना के छह लोगों की मौत हो गयी थी। सभी एक ही परिवार के थे जिनमें पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर और जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव के दो परिवार प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। शुक्रवार को घर लौटते समय जब उनकी स्कॉर्पियो गाजीपुर जिले के कुंम्हे कला गांव के पास पहुंची तभी अचानक टायर फट गया। चालक का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बबिता देवी और अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:6 लोगों की सीट पर 18 सवार; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

सभी घायलों को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में मृतका बबीता देवी के पति सह चालकशशिकांत सिंह (रसूलपुर), मृतका के पुत्र समर कुमार (रसूलपुर) ,गीता देवी (रसूलपुर),सुशीला देवी (नैनी) गीता सिंह (नैनी) गोलू सिंह (नैनी) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कुंभ से लौट रहे थे

26 फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ मेला चलेगा। अंतिम दिनों में वहां जबरदस्त भीड़ जुट रही है। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने पर लोग कार, बस या अन्य साधनों से प्रयागराज जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार कुंभ में अब तक 59 करोड़ आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान कई हादसे हो चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। कुंभ मेले में मची भगदड़ में भी कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में जख्मी हो गए। पर सनातन के प्रति आस्था किसी भी परेशानी पर भारी पड़ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें