Hindi Newsबिहार न्यूज़Sexual Exploitation of female army soldier in sheikhpura

सेना की महिला जवान का यौन शोषण, दो बच्चों के पिता ने कुंवारा बता पैसे भी ठगे

  • पीड़िता ने बताया कि सोशल साइट पर साल 2020 में आयुष से पहचान हुई थी। बाद में बातचीत होने लगी तो नम्बर का भी आदान प्रदान हुआ। साल 2021 में मेरी नौकरी सेना में हो गयी तो आयुष मुझसे शादी करने का जिद करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके झांसे में आ गयी और आकर उसके घर पर मिली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नालंदाWed, 5 March 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
सेना की महिला जवान का यौन शोषण, दो बच्चों के पिता ने कुंवारा बता पैसे भी ठगे

दो बच्चों के पिता ने सोशल साइट शादी डॉट कॉम पर अपने को कुंवारा बता और गलत प्रोफाइल डाला कर एक महिला सेना के जवान को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया तथा उससे 14 लाख की ठगी भी कर ली। यौन शोषण और ठगी करने वाले आरोपी शेखपुरा जिले के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मंगलवार को सेना के जवान द्वारा सदर थाने में एफआईआर करायी गयी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आरोपी घर छोड़कर भूमिगत हो गया है। आरोपी शहर का चर्चित शख्स है, जिसे फ्रॉडगिरी में महारत हासिल है। सदर थाना में केस करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि सोशल साइट पर साल 2020 में आयुष से पहचान हुई थी। बाद में बातचीत होने लगी तो नम्बर का भी आदान प्रदान हुआ। साल 2021 में मेरी नौकरी सेना में हो गयी तो आयुष मुझसे शादी करने का जिद करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके झांसे में आ गयी और आकर उसके घर पर मिली।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार विधानसभा में चौथा दिन बजट पर चर्चा, सरकार को घेरेगा विपक्ष
ये भी पढ़ें:110 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, करोड़ों की चोरी

मौका पाकर युवक ने उसके साथ यौन सम्पर्क बना लिया। शेखपुरा में ही आरोपी ने सैलरी वाले एसबीआई के खाते से जुड़ा मेरा सीम कार्ड ले लिया और दो साल मेरी सैलरी का चार लाख रुपए निकाल लिया। साल 2023 में बिजनेस करने के नाम पर 10 लाख रुपया मांगा। पीड़िता ने बताया बैंक से लोन लेकर 10 लाख रुपया दिया। इसके बाद युवक मुझसे बात करने से बचने लगा।

पीड़िता ने बताया कि युवक की कन्नी काटने पर जब इधर - उधर से जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसके बाद थाने में एफआईआर करायी है। बताया जाता है कि आरोपी पहले से ही फ्रॉड करने में माहिर है और शहर में कई लोगों से ठगी कर चुका है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, 5000 से अधिक डॉक्टरों की होगी बहाली
ये भी पढ़ें:सरकार नहीं, नया बिहार बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दें; विधानसभा में बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, रूट और तारीख देेख लीजिए
अगला लेखऐप पर पढ़ें