बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, रूट और तारीख देेख लीजिए
- Holi Special Trains: 12 एवं 15 मार्च और 13 एवं 16 मार्च को क्रमश 01661 और 01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल चलेगी। इसके अलावा 8 एवं 15 मार्च और 9 एवं 16 मार्च को क्रमश 09817 और 09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल चलेगी।

Holi Special Trains: पर्व-त्योहार के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार आना और फिर वापस जाना एक टेढ़ी खीर है। वजह है कि ट्रेनों में आरक्षित टिकट का ना मिलना और हवाई किराये का अत्यधिक महंगा हो जाना। इस बीच रेलवे ने बिहार से पांच जोड़ी होली विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
रेलवे दानापुर से जबलपुर, गया से आनंद विहार, दानापुर-रानीकमलापति, दानापुर-कोटा और पटना से जालना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 6 से 31 मार्च तक रविवार को छोड़कर 03697 और 03698 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।
उनके मुताबिक, 6, 10 और 15 मार्च को 07611-07612 जालना-पटना-जालना होली स्पेशल और 11 एवं 12 मार्च को 01705-01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
वहीं 12 एवं 15 मार्च और 13 एवं 16 मार्च को क्रमश 01661 और 01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल चलेगी। इसके अलावा 8 एवं 15 मार्च और 9 एवं 16 मार्च को क्रमश 09817 और 09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल चलेगी।