Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensation due to suicide of PG doctor of Patna IGIMS Dead body recovered from home reason not disclosed

पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर के सुसाइड से सनसनी; घर से बरामद हुआ शव, वजह का खुलासा नहीं

पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर आर्यन ने सुसाइड कर लिया है। घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस को दोपहर को सूचना मिली थी। पुलिस उनके आवास से शव को बरामद किया है। मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on

पटना आईजीआईएमएस के पीजी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है। डॉ. आर्यन मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे। घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस को दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली थी। दीघा स्थित अपने आवास पर डॉक्टर आर्यन ने आत्महत्या कर ली है। घर से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है। वहीं मृतक के पिता भी पटना पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें डॉ. आर्यन रेडियोलॉजी विभाग में पीजी फर्स्ट ईयर के छात्र थे। जिन्होने अपने आवास पर सुसाइड कर लिया है। लेकिन आत्महत्या की कोई वजह अभी तक निकलकर सामने नहीं आई है। न ही किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें