Sensation due to suicide of female constable body found hanging in the room posted in Kako jail of Jehanabad महिला सिपाही के सुसाइड से सनसनी, कमरे में लटका मिला शव; जहानाबाद की काको जेल में थी तैनात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSensation due to suicide of female constable body found hanging in the room posted in Kako jail of Jehanabad

महिला सिपाही के सुसाइड से सनसनी, कमरे में लटका मिला शव; जहानाबाद की काको जेल में थी तैनात

जानकारी के अनुसार महिला कक्षपाल जेल के ब्लॉक नंबर दो के दूसरे तल्ले पर रहती थी। बुधवार की दोपहर अपने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन घंटों मामले को दबाकर रखा। हालांकि बाद में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, काको (जहानाबाद)Wed, 14 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
महिला सिपाही के सुसाइड से सनसनी, कमरे में लटका मिला शव; जहानाबाद की काको जेल में थी तैनात

जहानाबाद जिले के मंडल कारा काको में तैनात एक महिला आरक्षी कक्षपाल (27 वर्ष) ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला कक्षपाल शिवानी कुमारी कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बरौनी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पुत्री थी। वो पिछले एक वर्ष से मण्डल कारा काको में कक्षपाल के पद पर तैनात थीं। घटना की पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मंडल के महिला आरक्षी कक्षपाल ने आत्महत्या की है। परिजनों को सूचना दी गयी। परिजन के आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार महिला कक्षपाल जेल के ब्लॉक नंबर दो के दूसरे तल्ले पर रहती थी। बुधवार की दोपहर अपने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन घंटों मामले को दबाकर रखा। हालांकि बाद में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी। सूचना के बाद काको थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ टू संजीव कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। इसके बाद करीब सात बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:जेल से छूटे बेटे को सुधारने के लिए थाने छोड़ गए थे पिता, उसने कर लिया सुसाइड
ये भी पढ़ें:पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला
ये भी पढ़ें:लूट की बनाई कहानी, लिखा सुसाइड नोट; मोबाइल से खुल गई 10 लाख गटकने की पोल
ये भी पढ़ें:पटना से सटे दानापुर में BBA की छात्रा ने किया सुसाइड, गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप

हालांकि जेल प्रशासन और थाने की पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। लेकिन अबतक परिजन के नहीं पहुंचने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। फिलहाल खुदकुशी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। सूचना पर फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण नमूने लिए हैं। इस घटना इसे महिला सिपाही के सहकर्मी भी स्तब्ध है।