महिला सिपाही के सुसाइड से सनसनी, कमरे में लटका मिला शव; जहानाबाद की काको जेल में थी तैनात
जानकारी के अनुसार महिला कक्षपाल जेल के ब्लॉक नंबर दो के दूसरे तल्ले पर रहती थी। बुधवार की दोपहर अपने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन घंटों मामले को दबाकर रखा। हालांकि बाद में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।

जहानाबाद जिले के मंडल कारा काको में तैनात एक महिला आरक्षी कक्षपाल (27 वर्ष) ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला कक्षपाल शिवानी कुमारी कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बरौनी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पुत्री थी। वो पिछले एक वर्ष से मण्डल कारा काको में कक्षपाल के पद पर तैनात थीं। घटना की पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मंडल के महिला आरक्षी कक्षपाल ने आत्महत्या की है। परिजनों को सूचना दी गयी। परिजन के आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला कक्षपाल जेल के ब्लॉक नंबर दो के दूसरे तल्ले पर रहती थी। बुधवार की दोपहर अपने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन घंटों मामले को दबाकर रखा। हालांकि बाद में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी। सूचना के बाद काको थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ टू संजीव कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। इसके बाद करीब सात बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
हालांकि जेल प्रशासन और थाने की पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। लेकिन अबतक परिजन के नहीं पहुंचने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। फिलहाल खुदकुशी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। सूचना पर फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण नमूने लिए हैं। इस घटना इसे महिला सिपाही के सहकर्मी भी स्तब्ध है।