Two Drug Traffickers Arrested in Ghaziabad with 37 kg of Opium बदायूं से डोडा की तस्करी करने वाले तीन आरोपी हत्थे चढ़े, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTwo Drug Traffickers Arrested in Ghaziabad with 37 kg of Opium

बदायूं से डोडा की तस्करी करने वाले तीन आरोपी हत्थे चढ़े

गाजियाबाद में सिटी जोन की स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने बदायूं से डोडा लाकर दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 37 किलोग्राम डोडा, दो मोबाइल और 1700...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं से डोडा की तस्करी करने वाले तीन आरोपी हत्थे चढ़े

गाजियाबाद। सिटी जोन की स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने बदायूं से डोडा लाकर दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन लाख कीमत का डोडा, छोटा हाथी, दो मोबाइल और साढ़े 17 सौ रुपये बरामद हुए हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक सिटी जोन की स्वाट टीम तथा नंदग्राम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 मई की रात मोरटी तिराहा स्थित एसजी ग्राउंड रोड के पास से दो डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिबाबाद थानाक्षेत्र के शहीद नगर चिकंबरपुर निवासी बबलू तथा थाना दिलशाद गार्डन, दिल्ली के राज मार्केट पुराना सीमापुरी निवासी रिंकू के रूप में हुई है।

दोनों तस्कर छोटा हाथी में सामान के बीच में बदायूं से डोडा पोस्त तस्करी करके ला रहे थे। छोटा हाथी से 37 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा छोटा हाथी, आरोपियों के दो मोबाइल तथा साढ़े 17 सौ रुपये जब्त कर लिए गए। एसीपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मालवाहक वाहन में सामान के बीच में डोडा छिपाकर बदायूं से गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में लाते हैं। यहां लाकर डोडा का पाउडर बनाने के बाद उसे पुड़ियों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। तस्करी से हुई आमदनी को वह अपने शौक पूरा करने पर खर्च करते थे। एसीपी का कहना है कि आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों को भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी ने बताया कि रिंकू के खिलाफ लोनी बॉर्डर, नंदग्राम और बदायूं के जरीफनगर थाने में मादक पदार्थों की तस्करी के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।