National Dengue Day Awareness and Prevention Strategies Launched in Madhubani स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई शपथ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNational Dengue Day Awareness and Prevention Strategies Launched in Madhubani

स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई शपथ

मधुबनी में डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया और शपथ दिलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई शपथ

मधुबनी, नगर संवाददाता। डेंगू एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरा है। डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल में सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया गया तथा संबंधित कर्मियों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 का थीम"देखें साफ करें, ढ़के: डेंगू हारने के उपाय करें " रखा गया है। बताया कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों एवं सहयोगी संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर डेंगू के रोकथाम के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।

यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है, तो वैसे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति को दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।