सफाईकर्मियों को नहीं मिल रहे जरूरी सामान
मधुबनी में सफाई कर्मी लंबे समय से बिना बुनियादी संसाधनों जैसे ठेला और झाड़ू के काम कर रहे हैं। नगर निगम की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था खराब हो गई है। सफाई कर्मियों ने कई बार संसाधनों की मांग की है,...
मधुबनी,निज संवाददाता। सफाई कर्मी लंबे समय से बिना संसाधनों के जैसे-ठेला,बेलचा, झाड़ू के काम करने को विवश हैं। प्लास्टिक की कैरेट और रस्सियों में कचरा ढोकर किसी तरह सफाई हो रही है। अधिकारियों की लापरवाही से नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वर्त्तमान एजेंसी का काम करते हुए अधिक समय बीत चुका है लेकिन सफाई कर्मियों को जरूरी संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। ठेला, बेलचा, झाड़ू, कांटा, हाथ रिक्शा जैसी बुनियादी चीजों की घोर कमी है, जिससे सफाई कर्मी कचरा उठाने के लिए प्लास्टिक के कैरेट, रस्सी, टोकरी जैसी वैकल्पिक और असुरक्षित चीजों का सहारा ले रहे हैं।
वार्ड नंबर 39 के संतकुमार दास ने बताया कि संसाधन की मांग के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन आवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं,वार्ड 45 के राजीव कुमार ने कहा कि कई माह पहले से खराब हालत में संसाधन बाहर पड़े सड़ रहे हैं, कोई देखने वाला नहीं है। उनका कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम का चक्कर लगाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने बताया कि एजेंसी को संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित कर्मियों व पार्षदों से जानकारी ली जा रही है। शीघ्र ही संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जायेगा। शहर की प्रमुख सड़कों पर सफाईकर्मी प्लास्टिक की कैरेट में कचरा खींचते दिखते हैं, जो साफ दर्शाता है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।