डीडीसी ने सीएस को लगायी फटकार
समस्तीपुर में डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की गई और अनुपस्थित डॉक्टर को फटकार लगाई...

समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिय उपसमाहर्ता स्नेहा व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश राय भी मौजूद थे। इस दौरान डीडीसी समेत तमाम अधिकारी ओपीडी पहुंचे जहां सभी कक्षों में जाकर उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति को देखा। इस दौरान रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नागमणि राज के अनुपस्थित रहने पर डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी को फटकार लगाते हुए सभी डॉक्टरों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। हालांकि सूचना मिलने पर डॉक्टर नागमणि राज आधे घंटे विलंब से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीडीसी के द्वारा उन्हें फटकार लगाते हुए समय से आने और सभी रोस्टर का अनुपालन करने का निर्देश दिया।
सिविल सर्जन को रोस्टर का अनुपालन कराने का निर्देश दिया तथा जो डॉक्टर रोस्टर नहीं मानते हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी की व्यवस्था संतोषजनक मिला, लेकिन सिविल सर्जन को इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया गया, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की। वहीं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ओपीडी के अलावे इमरजेंसी, शल्य चिकित्सा कक्ष, अस्पताल की साफ- सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं एंबुलेंस की उपलब्धता से संबंधित भी जांच की गई। बताते चलें की विगत वर्ष अक्टूबर माह में 20 सूत्री की बैठक में सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी समेत अन्य सदस्यों के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में उठे सवालों के आलोक में डीएम ने एक जांच समिति का गठन किया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। जांच के दौरान समिति द्वारा सदर अस्पताल के निरीक्षण संबंधित एक विस्तृत प्रतिवेदन डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी, डीएस डॉ. गिरीश, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।