Police Assault Case in Bakhtiyarpur Woman Officer Attacked During Vehicle Check वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ किया मारपीट, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Assault Case in Bakhtiyarpur Woman Officer Attacked During Vehicle Check

वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ किया मारपीट

सिमरीबख्तियारपुर में एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी के साथ बाइक सवार युवक और महिला ने मारपीट की। घटना वाहन जांच के दौरान हुई, जब दरोगा ने बाइक चालक से जानकारी मांगी। मामले में आरोपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 24 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ किया मारपीट

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस के साथ मारपीट व बदसूलकी करने का मामला सामने आया है। बख्तियारपुर थाना में कार्यरत महिला पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी के साथ वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक व बाइक पर बैठी महिला ने दारोगा के साथ हाथापाई करते करने लगी। इधर बख्तियारपुर थाना में कार्यरत दरोगा ज्योति कुमारी ने लिखित आवेदन देकर बाइक सवार युवक सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो असलीम अदब के पुत्र मो एनुल और बाइक के पीछे बैठी मो असलीम अदब की पत्नी मुन्नी खातून पर केस दर्ज करवाई है। थाना में दिए आवेदन में दरोगा ज्योति कुमारी ने कहा है कि वह मंगलवार को बैंक चेकिंग एवं वाहन चेकिंग के लिए थाना से अपने सशस्त्र बल के साथ निकली थी। दिन के करीब एक बजे बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के जमुनिया गांव के समीप सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे और तेज रफ्तार में चलाते हुए आ रहे थे। जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा रुकने का इशारा कर रोका गया। इसके बाद दरोगा ज्योति कुमारी के द्वारा वाहन चालक से नाम पता पूछा गया। इसके बाद उन्होंने वाहन का कागजात एवं ड्राइवरी लाइसेंस की मांग की तो इतने में मोटरसाइकिल पर बैठी महिला ने दरोगा ज्योति कुमारी के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगी। जब उसने इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो वाहन चालक के द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा। जिससे दरोगा ज्योति कुमारी का मोबाइल गिर गया और टूट गया। आवेदन में उन्होंने कही है कि इस दौरान वह जख्मी हो गई। दरोगा के साथ मारपीट होता देख अन्य पुलिसकर्मी जब उसे बचाने आए तो उक्त दोनों मां बेटी के द्वारा उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए हथियार छिनने का प्रयास करने लगा। इस पूरे मामले में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है और उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।