Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाNew Hospital Inaugurated in Kabira-Dhap but Lacks Doctors Local Community Struggles

अस्पताल का भवन तैयार पर डाक्टर नदारद

बीते छह सितंबर को मुख्यमंत्री जेपी नड्डा द्वारा कबीरा-धाप बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन किया गया। लेकिन तीन दिन बाद भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, जिससे मरीजों को 20 किलोमीटर दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 9 Sep 2024 07:31 PM
share Share

सलखुआ, संवाद सूत्र। बीते छह सितंबर को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कबीरा-धाप बाजार का उदघाटन मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं स्थानीय आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन के हाथो किया गया। असपताल की उद्धघाटन किए हुए तीन दिन बीत गए लेकिन अब तक इस अस्पताल से डॉक्टर नदारद हैं। लाखों की लागत से बनी बिल्डिंग में लगी ग्रहण: कोसी दियारा में वर्षों से अरमान लगाए बैठे लोगों ने एक अदद हॉस्पिटल भवन निर्माण की मांग किया जा रहा था। लेकिन वो मांग पूरा होने के बाद भी लाखों की लागत से बनी चमचमाती बिल्डिंग में डॉक्टर की कमी से उसमें ग्रहण लगी हुई है। मरीज इलाज के लिए 20 किलोमीटर दूर नदी पार कर सिमरी बख्तियारपुर एवं सहरसा सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए जाना अब भी मजबूर बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ अस्पताल का उद्धघाटन किए हुए तीन दिन बीत गए लेकिन अब तक हॉस्पिटल को चालू नहीं किया गया। न ही हॉस्पिटल में डॉक्टर को तैनात किया गया।

कहते हैं ग्रामीण: अस्पताल की बदतर स्थिति को देखते हुए एनएसयूआई नेता मुरारी यादव, पुर्व सरपंच अर्जुन यादव, सुनिल कुमार यादव, चंदन कुमार सिंह, संजीत यादव, शंकर महतो, मिथलेश महतो, संतोष पंजियार, अवध कुमार सिंह, सुरेन्द्र महतो, गुलशन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल निर्माण किया हुआ छ: माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन छ: महीने के बाद तीन दिन पहले उद्धघाटन किया गया, फिर भी अब तक इस अस्पताल में इलाज होना शुरू नहीं हो पाया है।

क्या कहते हैं बीडीओ: सलखुआ बीडीओ मधु कुमारी ने बताई कि ग्रामीणों के द्वारा अब तक इस मामले में आवेदन नहीं दिया है। अगर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दी जाती है, तो इस मामले में उच्च अधिकारी को कहकर अभिलंव कबीरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को प्रतिनियुक्त करवाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें