Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाGanesh Festival Celebrated in Simri Bakhtiyarpur with Mumbai s Idol

प्रतिमा स्थापित, भगवान गणेश की अराधना शुरू

सिमरी बख्तियारपुर में गणेश महोत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई। यहां की शांति गली में मुंबई से मंगाई गई प्रतिमा की पूजा अर्चना की जा रही है। स्थानीय श्रद्धालु सुबह-शाम आरती, भजन और प्रसाद में भाग ले रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 7 Sep 2024 08:05 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर/सत्तरकटैया। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित शांति गली में मुंबई की गणपति महोत्सव की तर्ज पर सात दिवसीय पूजा अर्चना शनिवार से शुरू हो गई है। खास बात यह है कि यह प्रतिमा मुंबई से मंगाई गई है। इस प्रतिमा को 2 महीने पहले ऑर्डर दिया गया था एवं पार्सल के माध्यम से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचा है। 7 दिनों तक चलने वाले गणपति बप्पा मोरिया की सुबह शाम पूजा अर्चना, आरती, भजन एवं प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। गणेश भगवान की प्रसिद्ध भोज्य लड्डू के साथ मोदक एवं महाराष्ट्र के प्रसाद से पूजा अर्चना की जा रही है। मालूम हो कि मुंबई निवासी नितिन बंबइया 5 वर्ष पूर्व सिमरी बख्तियारपुर में आकर अपना कारोबार कर रहा है। लेकिन अपनी आस्था एवं गणेश भगवान के प्रति श्रद्धा को जीवंत रखने का प्रयास यहां किया है। सुबह शाम आरती में स्थानीय महिला, पुरुष श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। आयोजन में नितिन, रेशमा, आयूष, आरवी, पंचानंद स्वर्णकार, विनायक, हीरा देवी, पुष्पा कुमारी, आनंद, प्राची, खुशी, रक्षित, राजबीर, सृष्टि, सोनम आदि ने भाग लिया।

मूर्ति स्थापित कर की गई पूजा अर्चना: सत्तर कटैया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बिहरा पटोरी बाजार अवस्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। मूर्ति दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिये लोगों की भीड़ बिहरा-पटोरी बाजार में जुटी हुई थी। यजमान ललन गुप्ता ने बताया कि यहां स्वउत्पन्न प्रतिमा है जो काफी पुराना है। विघ्नहर्ता के रूप में यहां पूजा अर्चना की जाती है। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि चार दिवसीय मेले में भजन कीर्तन एवं अयोध्या से आये कथावाचक गोपाल शास्त्री द्वारा प्रवचन कार्यक्रम किया जायेगा। 9 सितम्बर को गायिका रिया सोनी द्वारा जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू गुप्ता, पिंटु गुप्ता, फूल कुमार, रौशन वर्मा, रंजन, अमित अमन, मुकेश, अमित, सब्लू, विनीत, श्याम, सुमन, दिलखुश, शत्रुघ्न, मन्नू, लालू उमेश आदि जुटे हुये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें