Bihar Governor Arif Mohammad Khan Visits Simri Bakhtiyarpur Welcomed with Traditional Honors सिमरी बख्तियारपुर में राज्यपाल का भव्य स्वागत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Governor Arif Mohammad Khan Visits Simri Bakhtiyarpur Welcomed with Traditional Honors

सिमरी बख्तियारपुर में राज्यपाल का भव्य स्वागत

गुरुवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सिमरी बख्तियारपुर ड्योढ़ी स्थित स्टेट आवास में एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन और पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 16 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
सिमरी बख्तियारपुर में राज्यपाल का भव्य स्वागत

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर ड्योढ़ी स्थित स्टेट आवास में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन एक निजी कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन एवं खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने राज्यपाल का पारंपरिक पाग एवं चादर से सम्मानपूर्वक स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन की सूचना पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया था। मौके पर सहरसा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं मौजूद रहे। सिमरी बख्तियारपुर की एसडीओ अनीषा सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर पुलिस इंस्पेक्टर शुजा उद्दीन एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय रहे।

राज्यपाल के सड़क मार्ग से आगमन के मद्देनज़र पूरे रूट पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मुख्य सड़कों से जुड़ी छोटी गलियों को बांस-बल्लियों से सील कर दिया गया था, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही समय से पहले रोक दी गई थी। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और केवल सुरक्षा बलों की गाड़ियों के सायरन की आवाजें गूंजती रहीं। आम लोगों को थोड़ी असुविधा ज़रूर हुई, लेकिन राज्यपाल की एक झलक पाने की उत्सुकता में सड़कों के किनारे लोगों की भीड़ दिखाई दी। युवाओं ने उनके काफिले का वीडियो बनाकर यादगार क्षणों को कैद किया। राज्यपाल की सादगी भी लोगों को प्रभावित कर गई। रास्ते में जहां भी लोग नजर आए, उन्होंने गाड़ी से ही हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मालूम हो कि पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच पूर्व से व्यक्तिगत एवं राजनीतिक संबंध रहे हैं। राज्यपाल करीब दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर स्टेट आवास पहुंचे और लगभग 3 बजकर 4 मिनट पर सहरसा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया तथा पूर्व सांसद के साथ पुराने दिनों की यादें साझा कीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान गरिमा, सुरक्षा और सौहार्द का एक अनूठा संगम देखने को मिला, जो सिमरी बख्तियारपुर वासियों के लिए एक स्मरणीय अनुभव बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।