Bihar Food Business Association Presents Six-Point Demands to Deputy CM खाद्यान्न व्यसायी संघ ने उपमुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Food Business Association Presents Six-Point Demands to Deputy CM

खाद्यान्न व्यसायी संघ ने उपमुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें बाजार समिति के काले अधिनियम को निरस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
खाद्यान्न व्यसायी संघ ने उपमुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहल से बाजार समिति के काले अधिनियम को निरस्त कर व्यापारियों को शोषण से मुक्ति दिलायी गयी थी। अब मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न बाजार प्रांगणों का जीर्णोद्धार कर नवनिर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए समस्त व्यवसायियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि बाजार प्रांगण स्थित व्यवसायियों की छोटी-मोटी गलतियों पर उन्हें प्रताड़ित नहीं कर सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाय।

आवंटी की मृत्यु होने पर उनके पुत्र या वारिस को दुकान स्थानांतरित की जाय। दुकान ट्रांसफर प्रक्रिया को स्पष्ट एवं पारदर्शी बनाया जाय। इसके निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का पालन कराया जाय। बाजार प्रांगण स्थित व्यवसायियों की समस्याओं एवं व्यवस्था में सहयोग के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया जाए, जिसमें खाद्यान्न व्यवसायियों के प्रतिनिधि को भी रखा जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।