Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMintu Rai s Mysterious Death in Ludhiana Sparks Family Outcry and Suspicion
लुधियाना से मजदूर का शव लाया गया गांव
रामपुर अजरकवे गांव में लुधियाना से मिंटू राय का शव आया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। मिंटू के पिता ने बताया कि वह लुधियाना में मजदूरी कर रहा था। उसकी मौत की सूचना ठेकेदार ने दी थी, लेकिन परिजनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 10:34 PM

औराई। रामपुर अजरकवे गांव में सोमवार को लुधियाना से मिंटू राय (32) का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता चंदेश्वर राय ने बताया कि वह लुधियाना में प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मिंटू के भाई पिंटू यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि भलुरा डीह निवासी ठेकेदार ने उसे वहां काम पर लगवाया था। बीते 24 अप्रैल की देर रात ठेकेदार ने दुर्घटना में मौत की सूचना दी थी। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।