Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav protest in patna for 65 percent reservation

𝟔𝟓 फीसदी आरक्षण के लिए संग्राम, सड़क पर तेजस्वी यादव का धरना; NDA सरकार पर लगाए इल्जाम

  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना जिला राजद की ओर से महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाये गए 65 फीसदी आरक्षण को लागू किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेताओं ने NDA सरकार पर इल्जाम लगाए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 March 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
𝟔𝟓 फीसदी आरक्षण के लिए संग्राम, सड़क पर तेजस्वी यादव का धरना; NDA सरकार पर लगाए इल्जाम

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरक्षण के मुद्दे पर सड़क पर उतर गए हैं। दरअसल इस समय बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और विधानसभा में भी आरक्षण की गूंज सुनाई दी थी। विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा परिसर में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। अब आरक्षण के लिए सड़क पर भी संग्राम नजर आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पटना में इस मुद्दे पर धरने पर बैठे। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना जिला राजद की ओर से महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाये गए 65 फीसदी आरक्षण को लागू किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना में पार्टी नेताओं ने राज्य और केन्द्र की एनडीए सरकार पर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने, कोर्ट केस में फसाने का आरोप लगाया। इस मौके पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:मुर्गियों को जला कर दफनाया, पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप; अलर्ट जारी

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा था, ‘हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।’

राष्ट्रीय जनता दल ने भी तेजस्वी यादव के इस धरने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से एक्स पर लिखा गया, 'आरक्षण खोर, नौकरी चोर भाजपा नीतीश सरकार जवाब दो! दलित, पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों की 50 हजार नौकरियां चुराने वाली सरकार जवाब दो! बहुजनों के लिए 65% आरक्षण में रोड़ा अटकाने वाली भाजपा नीतीश सरकार जवाब दो! हर दलित, पिछड़े, अति पिछड़े बेरोजगार युवा के साथ खड़ी है राष्ट्रीय जनता दल!'

ये भी पढ़ें:पुल निर्माण कंपनी सिंगला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड, चुपचाप निकल गए अधिकारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें