जो पद का लोभी है वो रोएगा, महुआ सीट पर टशन के बीच बोले तेज प्रताप; RJD विधायक मुकेश रौशन के निकले थे आंसू
- अब तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है जो पद का लोभी है वो रोएगा। 'बिहार तक' से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब महुआ की जनता या कही भी बिहार की जनता अपने नेता की डिमांड करती है तो नेता जाते हैं। लेकिन अभी तक ऐसी बात नहीं की है उन्होंने।’
बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरफ से चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट को लेकर राजद में अंदरुनी राजनीति तेज हो सकती है। दरअसल राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले पत्रकारों से कहा था कि वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी इस सीट पर राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं। तेज प्रताप के इस बयान के बाद एक साक्षात्कार में मुकेश रौशन के आंसू निकल आए थे और उन्होंने कहा था कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वो अपने क्लिनिक में चले जाएंगे।
अब तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है जो पद का लोभी है वो रोएगा। 'बिहार तक' से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, 'जब महुआ की जनता या कही भी बिहार की जनता अपने नेता की डिमांड करती है तो नेता जाते हैं। लेकिन अभी तक ऐसी बात नहीं की है उन्होंने। जनता के सामने उन्होंने अपना छाप छोड़ दिया ना कि हम पद के लोभी हैं। वो पद के लोभी हैं इसलिए रो रहे हैं। हम वहां ये सब तो नहीं कर रहे हैं। रोने से आपको लगता है कि यह कुर्सी हमारा है। कुर्सी तो किसी कि है नहीं तो हमको कुर्सी के लिए क्यों रोना? ऐसी बात नहीं है कि हमको कुर्सी के लिए रोना है।' कि जो पद का लोभी है वो रोएगा।
क्या कहा था मुकेश रौशन ने…
बता दें कि मुकेश रौशन ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मैं संघर्ष के लिए जाना जाता हूं. लालू यादव के विचारों के साथ खड़ा रहूंगा. तेज प्रताप यादव जहां से चाहे वहां से लड़ सकते हैं. वो पहले भी महुआ से विधायक रहे हैं. पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो ऐसी स्थिति में मैं पहले से ही डॉक्टर हूं, क्लिनिक चलाऊंगा. वो डिग्री तो ताउम्र रहेगी ही।’