Family Attacked Over Dance Dispute FIR Filed in Sirauli Village बारात में डांस करने के दौरान विवाद, घर आकर की मारपीट, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFamily Attacked Over Dance Dispute FIR Filed in Sirauli Village

बारात में डांस करने के दौरान विवाद, घर आकर की मारपीट

रीगा के सिरौली गांव में अभिनय कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अनिल राय और अन्य ने घर में घुसकर उन पर हमला किया, जिसमें अभिनय और उनके परिवार के सदस्य घायल हुए। विवाद बारात में डांस को लेकर हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
बारात में डांस करने के दौरान विवाद, घर आकर की मारपीट

रीगा। थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी जय किशोर राय के पुत्र अभिनय कुमार ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि सपरिवार घर में सोया था। इसी बीच अनिल राय, शंकर राय, विकास कुमार, रुदल राय, इंदल राय, सुनील कुमार हाथ में लाठी, डंडा लोहे के रौड से लैस होकर सभी दरवाजे पर पहुंचा। दरवाजा खोलना को कहा। जब दरवाजा खोला तो सभी मेरे ऊपर हमला कर दिया। माथे पर लोहे का रौड चलाकर मारा। माथा फट गया। मेरा भाई शत्रुघ्न राय बचाने दौड़ा। सभी आरोपी उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसी बीच मेरी पत्नी रानी कुमारी बचाने आई।

पत्नी को भी सभी आरोपी मारपीट किया। मेरे जेब से 10 हजार निकाल लिया। घटना का कारण बारात में डांस करने को लेकर उत्पन्न विवाद है। बच्चे बच्चे में बारात में डांस करने को लेकर कहा सुनी हुई। उसी के परिणाम स्वरूप दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।