Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD leader Lalu yadav attacks on Nitish kumar through poster claiming abki bar tejaswi sarkar

राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार; लालू यादव का नीतीश पर पोस्टर से हमला

  • सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव ने एक पोस्टर लगाकर ट्वीट किया जिसमें नीतीश कुमार की सरकार और तेजस्वी यादव के कार्यों की तुलना की है। लालू प्रसाद ने बिहार की जनता अपील की है कि सही का चुनाव करें अबकी बार बदलाव करें।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on

साल 2025 बिहार के चुनावी वर्ष है। एनडीए और महागठबंदन आमने सामने हैं और तीसरे किनारे से जन सुराज ताल दे रहा है। सभी गठबंधनों के अपने अपने दावे हैं। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) का दावा है कि जनता नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार को बिहार की जनता अब और बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। 2025 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी वहीं एनडीए के सभी दलों का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनका गठबंधन 225 सीटों के साथ सरकार बनाएगा। इस बीच लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक अनोखा पोस्टर जारी कर न सिर्फ नीतीश कुमार पर हमला किया बल्कि तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम घोषित कर दिया है।

सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव ने एक पोस्टर लगाकर ट्वीट किया जिसमें नीतीश कुमार की सरकार और तेजस्वी यादव के कार्यों की तुलना की है। लालू प्रसाद ने बिहार की जनता अपील की है कि सही का चुनाव करें अबकी बार बदलाव करें। पोस्टर में दो रोड दिखाते हुए कहा गया है कि एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है, बेरोज़गारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है। कराह रहा अपना बिहार है। इसे नीतीश पथ के रूप में दिखाया गया है जो टूटी सड़क है।

ये भी पढ़ें:सारे भ्रम तोड़ने खुद नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला; फिर बोले- NDA में ही रहेंगे
ये भी पढ़ें:ये दुर्गति यात्रा है... तेजस्वी ने 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर नीतीश पर तंज कसा

लालू यादव ने कहा कि दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति व रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों व दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है।

राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार।

लालू यादव का बयान बिहार में सियासी बयार को हवा देगा। पिछले दिनों लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आने का न्योता दिया राजनैतिक भूचाल आ गया। लेकिन नीतीश कुमार ने लगातार तीन दिनों तक एनडीए में रहने का दावा करके सियासी उहापोह को शांत कर दिया। इधर तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे बंद होने का दावा करते रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला नहीं, एनडीए का मेला होगा; तेजस्वी यादव पर बरसी जेडीयू
ये भी पढ़ें:इंडिया अलायंस जिंदा है या खत्म? तेजस्वी यादव बोले- लोकसभा चुनाव के लिए था गठबंधन
ये भी पढ़ें:नीतीश से समझौता का सवाल ही नहीं; तेजस्वी बोले- हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे
अगला लेखऐप पर पढ़ें