इंडिया अलायंस जिंदा है या खत्म? तेजस्वी यादव बोले- लोकसभा चुनाव के लिए था गठबंधन
- कांग्रेस के पुराने सहयोगी लालू यादव की पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने यह कहकर इंडिया अलायंस के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है कि वो गठबंधन लोकसभा चुनाव भर के लिए था।
कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगियों में एक लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने इंडिया अलायंस के अस्तित्व को अब एक तरह से नकारते हुए कहा है कि वो गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक इंडिया अलायंस में शामिल दल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन दे रहे हैं। केजरीवाल की आप को अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का समर्थन मिल चुका है।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर आरजेडी के पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उनका ये कहना कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव भर के लिए था, विपक्षी दलों के बीच काफी समय से चल रही खींचतान के बीच बड़ा बयान है। कुछ दिन पहले टीएमसी ने कहा था कि ममता बनर्जी पार्टी को विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस का नेता बनाया जाए जिसका बाद में अखिलेश यादव, लालू यादव और शरद पवार ने भी समर्थन किया था। वो बात फिर दब गई लेकिन तेजस्वी के इस बयान से इंडिया अलायंस के भविष्य और कांग्रेस से अलग-अलग राज्यों में तालमेल में चल रहे दलों के समीकरण बदलते नजर आ सकते हैं।
पहले अखिलेश, अब ममता बनर्जी; केजरीवाल को समर्थन के पीछे क्या है INDIA के घटक दलों की रणनीति
तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में टूट के सवाल पर बक्सर में पत्रकारों के कई सवालों पर कहा- “कैसे टूटा नजर आ रहा है। ये तो पहले ही तय था कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए है। जहां तक बिहार की बात की जाए, हम लोग तो शुरू से साथ हैं। अभी हम लोगों ने डिसाइड नहीं किया है कि हम लोग वहां चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे। बाद में हम लोग देखेंगे कि किसको सपोर्ट करना है।”
अखिलेश, ममता और उद्धव; दिल्ली चुनाव पर तीनों ने दिया कांग्रेस को ज्ञान- लड़ाई तो भाजपा से है
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसके लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। लगातार दो चुनाव जीत चुकी आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी कमर कसकर उतर चुकी है।