Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSrinagar Health Center Chaos Doctors Demand Security After Disturbance

श्रीनगर पीएचसी में ओपीडी सेवा 48 घंटे से बंद, थाना में दिया आवेदन

-फोटो : श्रीनगर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में उपद्रव के कारण भयभीत डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी करने से कतराने लगे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:20 PM
share Share

श्रीनगर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में उपद्रव के कारण भयभीत डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी करने से कतराने लगे हैं। दूसरे दिन भी गुरुवार को ओपीडी सेवा बंद रही। ओपीडी सेवा बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को इलाज़ कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीज बिना इलाज़ किए वापस निकल रहे हैं। डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने पर ही ड्यूटी पर जा सकेंगे। इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में मंगलवार को हो हंगामा एवं उपद्रव करने से असुरक्षित महसूस कर रहे डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ने श्रीनगर थाना में आवेदन देकर उपद्रव मचाने वाले भीड़ पर प्राथमिक दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिवाकर राजपाल के नेतृत्व में डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन देकर सुरक्षा एवं न्याय की अपील की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिवाकर राजपाल ने बताया कि मंगलवार को उपद्रव के कारण डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को लगभग 700 की संख्या में आए अज्ञात भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में काफी उपद्रव मचाया। इस दौरान डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्रता कर डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी को बंधक बनाने का प्रयास किया। किसी तरह कुछ डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी इधर-उधर भागने में सफल रहे, जबकि कुछ डाक्टर एवं एएनएम को बंधक बना लिया। बंधक बनाकर काफी गाली गलौज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में उपद्रव मचाया। पीएचसी में सरकारी सामान की तोड़फोड़ की गयी। इसके बाद से सभी डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हो गए हैं। जब तक उपद्रव मचाने वाले भीड़ पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक अस्पताल में आपातकालीन सेवा देने के लिए पूर्ण रुपेण सुरक्षा की आवश्यकता होगी। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ कोई भी अप्रिय घटनाएं होने पर प्रशासन जिम्मेदार होगा। आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिवाकर राजपाल के नेतृत्व में डा विजय कुमार, सुरेन्द्र मंडल,किरण कुमारी, नंदनी कुमारी, ज्योति दता, खुशबू कुमारी,रुकमणी कुमारी,सुनिता कुमारी,जुली कुमारी, खुशबू कुमारी, माधुरी देवी,सपना कुमारी,जय किशोर, मिथलेश कुमार, रुपेश कुमार,अकबर अली, शर्मिला कुमारी, सरिता कुमारी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर सुरक्षा प्रदान के लिए थाना में आवेदन दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में ओपीडी सेवा बंद रहने से सैकड़ों लोग मुफ्त इलाज से वंचित होकर निजी डाक्टर एवं झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें