RJD Hosts Social Justice Discussion in Purnia Promises Economic Relief and Employment तेजस्वी ही बिहार को महंगाई के जाल से निकालेंगे : कारी शोएब, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRJD Hosts Social Justice Discussion in Purnia Promises Economic Relief and Employment

तेजस्वी ही बिहार को महंगाई के जाल से निकालेंगे : कारी शोएब

-फोटो-47 :-फोटो-47 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को सदर विधान सभा का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम महानगर कार्या

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी ही बिहार को महंगाई के जाल से निकालेंगे : कारी शोएब

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को सदर विधान सभा का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम महानगर कार्यालय मधुबनी में आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने जबकि मंच का संचालन महानगर प्रधान महासचिव अंजनी शाह ने किया। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद कारी शोएब और राम कृष्ण मंडल ने किया। मौके पर कारी शोएब ने कहा कि राज़द की सरकार बनी तो महंगाई में कमी आयेगी। गैस का दाम घटा कर 500 रुपया किया जाएगा। गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्यों को 10 किलो अनाज, बिहार की आधी आबादी को माई बहन योजना चला कर सभी वर्गों की महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया देंगे।

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपया करेंगे ताकि सभी लोगों को सम्मान मिल सके। मौके पर राम कृष्ण ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार के दस लाख युवाओं को सरकार नौकरी देगी। अपने 17 माह के कार्यकाल में 5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। बिहार सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। प्रदेश के महासचिव एवं जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है। राज़द के वरिष्ठ नेता आलोक यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में अपनी बात रखना चाहते थे उनकी पिटाई की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जितेंद्र उरांव, कैलाश कुशवाहा, शांतनु घोष, अजय मांझी, पीयूष, राम प्रवेश पोद्दार, श्रीधर यादव, रूस्तम खान, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, उपेंद्र शर्मा, नदीम खान, रंजीत कुमार, मो. निज़ाम, वारिस, इस्माइल, शाहिद, सुल्तान, कलिम, सरफराज, चंद्र शेखर पासवान, मनोज चौधरी, मंजर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।