पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एनआईटी पटना में उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नत
-बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर मिली प्रोन्नति पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को एनआईटी पटना में उच्च प्रशासनिक ग्रेड पर प्रोन्नत किया गया है। एनआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर प्रोन्नति दी गई है। कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को एनआईटी में उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति मिलने से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को एनआईटी पटना में उच्च प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) स्केल में प्रोन्नत किया गया है। एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रगति के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी पटना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को एनआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर उच्च प्रशासनिक ग्रेड एचएजी स्केल में प्रोन्नत किया गया है।
यह पदोन्नति उनके शिक्षण, शोध और संस्थागत विकास में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देती है। अनुसंधान के क्षेत्र से परे प्रोफेसर सिंह ने संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनपीटीईएल में एनआईटी पटना के लिए एकमात्र संपर्क अधिकारी एसपीओसी के रूप में उन्होंने संस्थान को शीर्ष 100 सक्रिय लोकल चैप्टर्स में शामिल करवाया, जिसमें छात्रों की ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण भागीदारी रही। प्रॉक्टोरियल बोर्ड में उनकी भूमिका, अकादमिक अनुशासन बनाए रखने में उनके नेतृत्व को भी दर्शाती है। एचएजी स्केल में यह पदोन्नति प्रोफेसर सिंह की प्रतिबद्धता और एनआईटी पटना की शैक्षणिक नेतृत्व को मान्यता और प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पदोन्नति न केवल उनके पूर्व उपलब्धियों को सम्मानित करती है, बल्कि उन्हें एनआईटी पटना की भविष्य की प्रगति और सफलता में और अधिक योगदान देने के लिए सशक्त बनाती है। वर्तमान में प्रोफेसर सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत हैं और उनके सक्षम नेतृत्व में विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।