Dairy Farmers Concerned as Heat Reduces Milk Production in Cattle सुपौल : बदलते मौसम में दुधारू पशुओं के दूध में कमी, पशुपालक परेशान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDairy Farmers Concerned as Heat Reduces Milk Production in Cattle

सुपौल : बदलते मौसम में दुधारू पशुओं के दूध में कमी, पशुपालक परेशान

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं में दूध की काफी कमी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बदलते मौसम में दुधारू पशुओं के दूध में कमी, पशुपालक परेशान

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं में दूध की काफी कमी देखी जा रही है, जिससे पशुपालक चिंतित नजर आ रहे हैं। बीते 10 से 12 दिनों से क्षेत्र में तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इसका असर मनुष्य के अलावा जानवर पर भी हो रहा है। खासतौर से दुधारू पशुओं में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। जो पशु 10 लीटर दूध करते थे वह अब 8 लीटर करने लगे हैं। जबकि उन्हें पूर्व की तरह दाना पानी भी मिल रहा है। ऐसी स्थिति में पशुपालक काफी परेशान हैं। कई पशुपालकों ने बताया कि गर्मी से जानवरों का दूध एकाएक कम हो गया है।

जबकि पूर्व की तरह ही उनको भोजन दिए जा रहे हैं।ऐसी स्थिति के बाद हम लोगों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है। गर्मी से पशुओं की बीमारी भी बढ़ते जा रही है। पशु खाना कम कर दिए हैं तो कुछ पशुओं को बुखार बना रह रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गर्मी में पशुओं की देखभाल करना बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो उन्हें सीधी धूप से बचाना है और पेड़ के छाह या छायादार जगह पर बांधना है। इसके अलावे उन्हें पर्याप्त भोजन देना है। भोजन में प्रोटीन के साथ-साथ हरा चारा जरूर देना है। पानी पर्याप्त मात्रा में पशुओं को पिलाना है। हो सके तो पानी मे इलेक्टरल पाउडर मिलाकर पशुओं को पानी पिलाया जाय जिससे वह डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं हो। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर पशु चिकित्सक से राय लेते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।