कटिहार : मंदिर में घुसकर और हथियार के बल पर बदमाश ने महिला का सोने का चेन छीना
कटिहार एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के समीप

कटिहार एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाश ने एक महिला के गले से सोने का चैन छिन कर फरार हो गया । घटना को लेकर बताया जाता है कि अमला टोला निवासी महिला हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के पास काली मंदिर में पूजा कर रही थी । इसी समय मंदिर में घुस के अपराधियों ने हथियार के बल पर उनको धक्का देते हुए सोने का चेन छीन लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छांव में जुट गई है । नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है ।
सूचना के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।