बच्चों की शिक्षा व रोजगार को लेकर वोट करें तो बदलेगा बिहार : प्रशांत किशोर
अमौर में प्रशांत किशोर ने जनसुराज उद्घोष यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगली बार वोट अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दें। उन्होंने 2025 से पेंशन...

अमौर, एक संवाददाता। अमौर हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसुराज उद्घोष यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में पहुंचे पार्टी सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजनीतिक पार्टियों पर सवाल उठाते हुए जनसुराज के आने पर बिहार में बदलाव की बात कही। इससे पहले उनका बायसी में पूरब चौक, पलसा चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अमौर हाईस्कूल मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं।
इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने अमौर की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। प्रशांत किशोर ने अमौर की जनता से वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर साल छठ के बाद पूर्णिया के युवाओं को10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। जनसभा को सफल बनाने में पार्टी के जिलाध्यक्ष बंटी यादव, सरवर अली, अफरोज आलम, शाहनवाज आलम, महफूज आलम, शाहबुज्ज्मा भारतीय उर्फ लडडू, सज्जाद जमाली, नजामुद्दीन सहित पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, महासचिव सहित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।