Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Inaugurates Ganesh Chaturthi Celebrations in Purnia Promises Development

पूर्णिया में विभिन्न गणेश उत्सव कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर सांसद ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर की। उन्होंने जनता के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 8 Sep 2024 08:30 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर सांसद ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर की। उन्होंने जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। सांसद पप्पू यादव ने खुश्कीबाग स्थित नागेश्वरबाग एवं मधुबनी दुर्गा मंदिर गणेश महोत्सव वार्ड नम्बर 38 में आयोजित 108 गणेश चतुर्थी पूजा कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर वार्ड नम्बर 38 को विकास के लिए गोद लेने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। देर रात जलालगढ़ प्रखंड के एनडी रूंगटा स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक गणपति पूजा समारोह में भी सांसद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद पप्पू यादव ने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारे को बल मिलता है, बल्कि यह हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने सभी आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए गणपति बप्पा से पूर्णिया की जनता के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के खीरू चौक भट्टा बाजार मौर्या मार्केट के निकट गणेश पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ अवसर पर गणपति बप्पा के समक्ष मत्था टेककर क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमें अपनी परंपरा, धर्म, संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने में भी सहायक होते हैं। इस मौके पर संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, इस्राइल आजाद, बबलू भगत, मंटू यादव, मो इरफान, समिउललाह, संजय विश्वास, शंकर सहनी, सुडु यादव, सयुब आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें