Nutritional Awareness Day Celebrated at Anganwadi Centers in Ganeshpur Kenagar आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNutritional Awareness Day Celebrated at Anganwadi Centers in Ganeshpur Kenagar

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत स्थित दास टोला एवं गणेशपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 20 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत स्थित दास टोला एवं गणेशपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर की बीएचएम निशी श्रीवास्तव तथा बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि टोपो की संयुक्त अध्यक्षता में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य समन्वयक ने बताया गया कि हर महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 पर जाकर छह माह तक के बच्चों के पूरक पोषाहार की जानकारी दी गई। में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को पोषण से भरपूर आहार खिलाने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी, दाल, चावल, अंडा, फल आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर एएनएम कविता कुमारी, सविता कुमारी, अर्चना भारती, रिंकी कुमारी, आशा फेसिलेटर सबिना खातून, रुबी देवी, शीला देवी, अनिता झा, नवीता कुमारी, गोदावरी देवी, जयंती देवी, रुबी कुमारी, उषा देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।