महर्षि मेंहीं जयंती पर निकली शोभायात्रा
महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती के अवसर पर जानकीनगर के सत्संग मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में लोग...

जानकीनगर, एक संवाददाता। महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 141वीं जयंती के अवसर पर नगर पंचायत जानकीनगर के झालीघाट वार्ड नं. 06 स्थित सत्संग मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। यह रामपुरेश्वर शिव मंदिर, कबीर मठ सहवानी, हटिया टोल, खूंट, एनएच जानकीनगर थाना, चोपड़ा बाजार, रेलवे ढाला, महर्षि मेंहीं चौक होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बूढ़े एवं बच्चे शामिल हुए। भजन-कीर्तन से नगर गूंज उठा। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर विष्णु बाबा, ब्रह्मदेव यादव, श्रीप्रकाश यादव, मनोज यादव, बहादुर यादव, श्याम प्रसाद यादव, गजाधर यादव, कुलानंद यादव, रंजीत कुमार चुन्ना, पार्षद प्रतिनिधि हेमकांत जोशी, पार्षद प्रतिनिधि अजय यादव, अभिषेक आनंद सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।