Strengthening Routine Vaccination One-Day Workshop at CHC Chiraiya नियमित टीकाकरण की सुदृढ़ीकरण को ले हुआ कार्यशाला का आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsStrengthening Routine Vaccination One-Day Workshop at CHC Chiraiya

नियमित टीकाकरण की सुदृढ़ीकरण को ले हुआ कार्यशाला का आयोजन

चिरैया के सी एच सी में डॉ. श्याम पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें नियमित टीकाकरण को सुदृढ करने पर जोर दिया गया। गावी संस्था द्वारा चुने गए 10 ए एन एम और आशा कार्यकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
नियमित टीकाकरण की सुदृढ़ीकरण को ले हुआ कार्यशाला का आयोजन

चिरैया, निज संवाददाता। सी एच सी चिरैया के सभा कक्ष में मंगलवार को प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नियमित टीकाकरण को सुदृढ करने पर बल दिया गया है। कार्यशाला में गावी संस्था द्वारा चुने गए 10 सेशन साईट के ए एन एम और आशा कार्यकर्ता को प्रशक्षिण दिया गया। प्रशक्षिण में इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन सोशल मैपिंग और सर्वे रजस्टिर को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। चयनित ए एन एम और आशा कार्यकर्ताओं को पी सी आई के जिला समन्वयक राजेश नाथ तिवारी ने प्रशक्षिण दिया। मौके पर एस एम सी (यूनिसेफ) धर्मेन्द्र कुमार क्षेत्रीय समन्वयक(यूनिसेफ) विभीषण झा,स्वास्थ्य प्रबंधक ज्याउल हक, बी सी एम दीपक कुमार,नवल किशोर प्रसाद,मो.अनवर, भागेश्वर चौधरी और सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।