हारकर 2024 में ही अनसेटल हो गए पीके, चार में तीन सीट पर जन सुराज की मुकम्मल जमानत जब्त
- जन सुराज पार्टी के गठन के समय प्रशांत किशोर ने पटना में हुंकार भरी थी कि नवंबर में चार सीटों के उपचुनाव में सबको हराकर सेटल कर देंगे और 2025 में मुकम्मल कर देंगे। लेकिन नतीजों में जन सुराज ना सिर्फ सारी सीटें हारी है बल्कि तीन सीट पर उसकी जमानत भी मुकम्मल जब्त हो गई।
2 अक्टूबर को पटना में जन सुराज पार्टी के गठन के दौरान पार्टी के प्रणेता प्रशांत किशोर ने जोश में हुंकार भरी थी कि 2025 के विधानसभा चुनाव का क्या इंतजार करना, 2024 के नवंबर में चार सीट के उपचुनाव में ही सबको हराकर सेटल कर देंगे और 2025 में मुकम्मल कर देंगे। चारों सीट के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं जिसने प्रशांत किशोर को ही अनसेटल कर दिया है। चुनावी जीत की रणनीति बनाने के उस्ताद पीके की जन सुराज पार्टी ना सिर्फ चारों सीट पर हार गई है बल्कि तीन सीटों पर उसके कैंडिडेट की जमानत भी जब्त हो गई है। यहां से आगे 2025 के चुनाव का सफर प्रशांत किशोर और जन सुराज के लिए और मुश्किल होगा क्योंकि चुनावी हार से पीके का जादुई आकर्षण एक झटके में टूट गया है।
प्रशांत किशोर और जन सुराज पार्टी की थोड़ी बहुत इज्जत हम नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के गया से सांसद बनने के बाद खाली सीट इमामगंज में बची जहां उनकी बहू दीपा मांझी और राजद के रोशन मांझी की लड़ाई में जन सुराज के जितेंद्र पासवान ने 37 हजार वोट जुटा लिए। 22 फीसदी वोट लाने के कारण जन सुराज की जमानत यहां बच गई। दीपा मांझी ने यहां 5945 वोट के अंतर से रोशन मांझी को हराया।
जन सुराज गुब्बारा भर या बस्ते में वोट भी है? प्रशांत किशोर की पहली परीक्षा का रिजल्ट कल
जहानाबाद के राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा खाली की गई बेलागंज सीट पर जन सुराज के मोहम्मद अमजद ने 17285 वोट जुटाए लेकिन वो चुनाव में गिरे वोट का महज 10.66 फीसदी ही निकला। 16.66 प्रतिशत वोट नहीं आने के कारण जमानत जब्त हो गई। सुरेंद्र यादव के बेटे और राजद कैंडिडेट विश्वनाथ सिंह यादव की भी करारी हार हो गई। जेडीयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ सिंह यादव को 21391 वोट के अंतर से हरा दिया। बेलागंज सीट पर लगातार 34 साल से राजद का कब्जा था जिसमें 32 साल अकेले सुरेंद्र यादव की 8 बार जीत शामिल है।
बाकी दो सीटों पर तो जन सुराज बेहाल ही रही। आरा से सीपीआई-माले के सांसद सुदामा प्रसाद की खाली की गई सीट तरारी में किरण सिंह को महज 5622 वोट आए जो 3.48 परसेंट वोट बने। नतीजा जमानत जब्त। तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडे ने सीपीआई-माले के राजू यादव को 10612 वोट के अंतर से हराया। पहले पीरो नाम से रही तरारी सीट पर भाजपा की यह पहली जीत है जो उसके लिए जेडीयू से कई बार विधायक रह चुके बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे ने दर्ज की।
Jan Suraaj Party Results Highlights: प्रशांत किशोर फेल, सारी सीट हारी जन सुराज पार्टी, इमामगंज में बढ़िया वोट
इमामगंज, बेलागंज और तरारी में जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर की इतनी इज्जत बची थी कि उसके कैंडिडेट तीसरे नंबर पर रहे। लेकिन रामगढ़ ने वो प्रतिष्ठा भी छीन ली। बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह की खाली सीट रामगढ़ में जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट सुशील सिंह कुशवाहा 6513 वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे। 3.87 फीसदी वोट। परिणाम जमामनत जब्त। यहां बसपा और भाजपा के बीच आगे-पीछे का रेस काफी देर चला। लेकिन अंत में भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने 1362 वोट के मामूली अंतर से बसपा के संतोष सिंह यादव उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया। यहां ये मजेदार हुआ कि सुधाकर सिंह के भाई और राजद कैंडिडेट अजीत कुमार सिंह तीसरे नंबर पर चले गए।