Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant kishor attacks on Narendra modi Lalu yadav and Nitish kumar

जात और भात में उलझा बिहार; मोदी, नीतीश और लालू को प्रशांत किशोर ने एक साथ लपेटा

  • प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार जातियों में बांट कर वोट ले रहे हैं तो नरेंद्र मोदी पांच किलो अनाज का लालच देकर। बिहार की जनता को अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट देना चाहिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
जात और भात में उलझा बिहार; मोदी, नीतीश और लालू को प्रशांत किशोर ने एक साथ लपेटा

प्रशांत किशोर ने एक साथ लालू यादव, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटैक किया है। उन्होंने कहा कि तीनों ने मिलकर बिहार की जनता को जात और भात में उलझा कर रख दिया है। जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। पीके ने मढ़ौरा में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने 35 वर्षों से जनता को जात-पात में उलझाकर रखा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक बिहार के लोग अपने असली मुद्दे शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हालात नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी वोट दें, लेकिन यह सोचकर दें कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि आपने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दिया है, इसलिए आपके बच्चे गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे है और वहां विकास हो रहा है>

ये भी पढ़ें:पेंशन, लोन, रोजगार… प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने किए पांच बड़े वादे

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दे दिया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि उनके बच्चे अब गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं और वहां विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर वोट दिया वहां वह सभी काम हो रहें, अपने बच्चों के भविष्य केलिए अपने कभी सोचा ही नहीं तो फिर आपका भविष्य कैसे सुधरेगा। पीके ने कहा मढ़ौरा की चीनी मिल बंद पड़ी हुई है, लेकिन जाति के नाम पर सालों से विधायक जीत रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार के किले को कैसे भेदेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर से लड़ना है चुनौती

पीके ने मढ़ौरा की चीनी मिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह सालों से बंद है, लेकिन विधायक लगातार जीतते आ रहे हैं क्योंकि लोग सिर्फ जाति के नाम पर वोट डालते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से उतरेंगे प्रशांत किशोर? PK ने कही यह बात, RJD गर्म
ये भी पढ़ें:लिख कर ले लीजिए नीतीश CM नहीं रहेंगे, बोले पीके- भाजपाइयों में दम है तो..
ये भी पढ़ें:40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू पर पीके का तंज
अगला लेखऐप पर पढ़ें