Hindi Newsबिहार न्यूज़After doing politics for 40 years I understood that migration can be stopped Prashant Kishore taunt on Lalu Yadav

40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू यादव पर प्रशांत किशोर का तंज

  • प्रशांत किशोर ने कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद आज लालू यादव को पलायन की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने केवल यह बयान दिया कि पलायन रोका जाएगा, लेकिन यह नहीं बताया कि इसे कैसे रोका जाएगा

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू यादव पर प्रशांत किशोर का तंज

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से आरजेडी पर हमला बोला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद उन्हें पलायन की याद आ रही है, कह रहे है कि पलायन रोका जाएगा। लेकिन कैसे ये नहीं बताया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पूंजी, बुद्धि और श्रम के पलायन को रोकने की योजना जन सुराज के पास है, हम लोग सिर्फ कह नहीं रहे कि पलायन रोकेंगे, बल्कि ये भी बता रहे हैं कि कैसे रोकेंगे। हम लोग वहीं बात करते हैं, जिसे पूरा कर सकें, अगर जन सुराज को मौका मिले। हम झूठ नहीं बोलेंगे, वोट मिले या न मिले। हम लोगों ने जो पांच वादे किए हैं, वो जरूर पूरे कर देंगे। सोच-समझकर वादे किए गए हैं। लालू जी को 40 साल राजनीति करने के बाद आज पलायन की याद आ रही है।

ये भी पढ़ें:पीके ने 11 अप्रैल को बुलाई बड़ी रैली, गांधी मैदान से चुनाव प्रचार का शंखनाद
ये भी पढ़ें:मोदी ने नीतीश को लाडला बोल BJP के 7 मंत्री बनवाए, प्रशांत किशोर का तंज
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में पॉपुलर बिहारी बनना पड़ेगा, क्यों धोनी से आगे निकलना चाहते हैं PK

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज ने जो पांच वादे किए हैं, उनका गहन अध्ययन पहले ही किया गया है। हम यह कहते हैं कि हम पलायन रोकेंगे। हमारे पास तर्क है कि हम इसे कैसे करेंगे। बिहार से बाहर जा रही पूंजी के पलायन को रोका जाएगा, जिससे धीरे-धीरे बुद्धि और श्रम का पलायन भी रुक जाएगा। हमारे वादे साफ हैं।

जिस दिन बिहार में पलायन रुक जाएगा, वह राज्य के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। जन सुराज वही वादे करता है, जिसे हम पूरा कर सकते हैं, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें। आपको बता दें पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जनसुराज की बड़ी रैली होगी, माना जा रहा है, कि इसी रैली से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें