Hindi Newsबिहार न्यूज़police inspector get video of gang rape caught two people including minor in bihar

थानेदार के मोबाइल पर आया गैंगरेप का वीडियो, जांच में एक नाबालिग मिला; 2 की तलाश

थानाध्यक्ष बड़हिया के निजी मोबाईल नंबर 7277324562 पर वाट्एएप्प के माध्यम से एक सामूहिक एवं यौनाचार का वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक अज्ञात लडकी के साथ तीन-चार व्यक्ति दुष्कर्म कर रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 28 Nov 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on
थानेदार के मोबाइल पर आया गैंगरेप का वीडियो, जांच में एक नाबालिग मिला; 2 की तलाश

लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के पचमहला व बड़हिया के बीच हुए सामूहिक दुष्कर्म के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने दूसरा आरोपी वार्ड संख्या आठ निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। घटना में शामिले एक नाबालिग आरोपी को चार दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया था।

एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक टिम जिसमें थानाध्यक्ष बड़हिया ब्रजभूषण सिंह, पुअनि ईल्लू उपाध्याय, जितेन्द्र यादव, रंधीर कुमार, विद्यानंद कुमार, डीआईयू शाखा, गृहरक्षक प्रभात कुमार को शामिल कर छोपेमारी किया गया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को थानाध्यक्ष बड़हिया के निजी मोबाईल नंबर 7277324562 पर वाट्एएप्प के माध्यम से एक सामूहिक एवं यौनाचार का वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक अज्ञात लडकी के साथ तीन-चार व्यक्ति दुष्कर्म कर रहे हैं।

एसडीपीओ के द्वारा घटनास्थल रेलवे ट्रेक पोल संख्या 437/23 के आस-पास पाया गया। यौनाचार में लिप्त व्यक्ति रामचरण टोला बडहिया सह समस्तीपुर के रोसड़ा नया नगर निवासी स्व. राजेश सिंह के पुत्र साहिल उर्फ राम सोहन, धनराज टोला निवासी उमेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार, हाहा बंगला दुअनी टोला निवासी अनिल सिंह उर्फ लकड़ी सिंह के पुत्र भरत कुमार, बडहिया वार्ड नंबर एक निवासी गोपाल सिंह के नाबालिग पुत्र को थानाध्यक्ष ने अपने स्वयं लिखित बयान पर बड़हिया थाना मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया।

विधि-विरूद्ध एक के पास से वायरल किया हुआ वीडियो प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में छोटू कुमार द्वारा बताया गया कि बड़हिया थानान्तर्गत बीस पुलवा पुल के पास से अज्ञात लडकी एवं उसके पुरूष मित्र को पकड़ कर रेलवे ट्रेक के पास ले जाकर दुष्कर्म करते हुए विडियों बनाये। पीड़िता की पहचान नहीं हो पायी है, पीड़िता का पता लगाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें