Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested second shooter in murder of hotel businessman shakeel ahmed in patna

हत्या कर ससुराल में जा छिपा, पटना के चर्चित होटल कारोबारी मर्डर केस का दूसरा शूटर नालंदा से अरेस्ट

इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी को गिरफ्तार कर चुकी है। 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर डीडी ने विक्की और सोनू से कारोबारी की हत्या कराई थी। हालांकि तीसरा आरोपित आलमगंज निवासी विक्की फरार है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 21 Nov 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on

पटना की पीरबहोर पुलिस ने कुतुबुद्दीन गली में होटल कारोबारी शकील अहमद की हत्या के दूसरे आरोपित शूटर मोहम्मद सोनू को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से फुलवारीशरीफ निवासी सोनू वारदात के बाद नालंदा के कल्याणपुर स्थित ससुराल में छुपा था। साथी विक्की के कहने पर सोनू वारदात में शामिल हुआ था।

इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी को गिरफ्तार कर चुकी है। 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर डीडी ने विक्की और सोनू से कारोबारी की हत्या कराई थी। हालांकि तीसरा आरोपित आलमगंज निवासी विक्की फरार है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी नहीं मिला है। पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

सिटी एसपी सेन्ट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि नालंदा से गिरफ्तार सोनू पर पहले से मारपीट का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में उसने बताया कि फोटोग्राफी के दौरान उसका विक्की से परिचय हुआ था। विक्की के कहने पर वह शकील अहमद की हत्या में शामिल हुआ था। विक्की कुख्यात अपराधी है और वह जेल भी जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें