Prisoner Hospitalized After Sudden Illness in Samastipur Jail मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पतालों में भर्ती, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPrisoner Hospitalized After Sudden Illness in Samastipur Jail

मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पतालों में भर्ती

समस्तीपुर मंडल कारा में विचाराधीन बंदी मो. अबरार वारसी की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह नगर परिषद के डिप्टी-चैयरमैन पति अरूण महतो की हत्या के मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पतालों में भर्ती

समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन बंदी की रविवार की रात तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद कारा प्रशासन के द्वारा सोमवार की सुबह विचाराधीन बंदी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंदी की पहचान वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी मो. असलम रिजवी के पुत्र मो. अबरार वारसी (26) के रूप में की गई है। वह रोसड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में 7 सितंबर 2023 को हुए नगर परिषद के डिप्टी-चैयरमैन पति अरूण महतो की हत्याकांड मामले में जेल में बंद था। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।विचाराधीन बंदी का इलाज कराने सदर पहुंचे जेल पुलिसकर्मी सुशील कुमार ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास कैदी की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।