Tragic Accident Elderly Disabled Man Killed by Dumper in Kadoura डंपर ने दिव्यांग को टक्कर मार 20 मीटर घसीटा, मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident Elderly Disabled Man Killed by Dumper in Kadoura

डंपर ने दिव्यांग को टक्कर मार 20 मीटर घसीटा, मौत

Orai News - कदौरा। हाईवे पर कान्हा गोशाला के पास सोमवार दोपहर सब्जी लेने गांव से डंपर ने दिव्यांग को टक्कर मार 20 मीटर घसीटा, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
डंपर ने दिव्यांग को टक्कर मार 20 मीटर घसीटा, मौत

कदौरा। हाईवे पर कान्हा गोशाला के पास सोमवार दोपहर सब्जी लेने गांव से कदौरा आ रहे दिव्यांग वृद्ध की ट्राई साईकिल में डंपर ने टक्कर मार दी और डंपर ट्राई साईकिल समेत वृद्ध दिव्यांग को फंसाकर 20 मीटर तक घसीटता ले गया, जिसमें दिव्यांग की मौत हो गई। राहगीरों ने जब डंपर के साथ दिव्यांग को घिसटता देखा तो पीछा किया, जिस पर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर कदौरा थाना क्षेत्र के बरखेरा का 75 वर्षीय दिव्यांग जानकी प्रसाद ट्राई साईकिल से कदौरा सब्जी लेने जा रहा था जैसे ही वह हाईवे के पास कान्हा गोशाला के पास पंहुचा तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे चपेट मे ले लिया और उसे घसीटता हुआ 20 मीटर तक ले गया। तभी राहगीरों ने डंपर के पहिए में वृद्ध दिव्यांग को ट्राई साइकिल समेत फंसा देखा तो डंपर का पीछा किया तो डंपर के पीछे राहगीरों को देखा तो चालक डंपर छोड़ भाग गया लेकिन हेल्पर को राहगीरों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जायगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।