Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी का भाषण खत्म, लोगों ने जताया आभार
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म हो गया है। सभास्थल पर मौजूद लोगों ने खड़े होकर पीएम का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने भी मंच से हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।
जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Jamui Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जमुई जिले के बल्लोपुर गांव में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पीएम ने आदिवासियों के लिए 6640 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मेें कहा कि आदिवासियों ने ही राजकुमार राम को भगवान राम बनाया था। देश की आजादी में आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मगर पूर्व की सरकारों ने जनजातीय समुदाय के इतिहास को दबाने का काम किया। पीएम मोदी ने आरोप लगाए कि पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। अब एनडीए सरकार उनके विकास के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है।”
पीएम ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की। पीएम-जनमन के तहत बनाए गए 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी वर्चुअली हिस्सा लिया। इसके अलावा देश भर में 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी के जमुई कार्यक्रम से देश भर के 100 जिलों से लोग सीधे तौर पर लाइव जुड़े।
पीएम मोदी की जमुई सभा में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता के मौजूद रहे। पीएम मोदी की सभा मेें आसपास के जिलों और झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बता दें कि इस सप्ताह पीएम का यह दूसरा बिहार दौरा है। दो दिन पहले ही उन्होंने दरभंगा में एम्स समेत सड़क एवं रेलवे की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि वह एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से बीच में गलती से वे इधर-उधर चले गए थे। मगर अब बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
आदिवासियों के साथ ढोल पर थिरके मोदी, पीएम का जमुई में अनोखा स्वागत, VIDEO
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी का भाषण खत्म, लोगों ने जताया आभार
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म हो गया है। सभास्थल पर मौजूद लोगों ने खड़े होकर पीएम का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने भी मंच से हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री बोले- हम आदिवासी विचारों को नए भारत का आधार बनाएंगे
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि देश भर में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाए जाएंगे। उन उपवनों में 500-हजार पेड़ लगाए जाएंगे। हम मिलकर आदिवासी विचारों को नए भारत के निर्माण का आधार बनाएंगे। आदिवासी परंपराओं को सहजेंगे और उनसे सीखकर सशक्त और सामर्थ्यवान भारत का निर्माण करेंगे।
Modi Jamui LIVE: दुर्गम इलाकों में इलाज की सुविधा पहुंच रही- प्रधानमंत्री मोदी
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आदिवासियों में एनीमिया की बीमारी बड़ी चुनौती रही। हमारी सरकार ने इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाया है, जिसे एक साल हो गया है। इस दौरान साढ़े 4 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। आदिवासी परिवारों को अन्य बीमारियों की जांच के लिए ज्यादा दूर जाना न पड़े, इसके लिए दुर्गम इलाकों में मोबाइल मेडिकल वैन स्थापित की जा रही है। आयुष्मान मंदिर बनाए जा रहे हैं।
Modi Jamui LIVE: शिक्षा, स्वास्थ्य और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आदिवासियों का विकास हो रहा
Modi Jamui LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है। आदिवासी अंचलों में बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। देश भर में जनजातीय आबादी को केंद्रित 700 एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आदिवासी क्षेत्रों में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आधुनिक खेल मैदान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बनाए जा रहे हैं। मणिपुर में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई गई है।
Modi Jamui LIVE: पीएम बोले- आदिवासी इलाकों में रोजगार और पर्यटन बढ़ाने पर फोकस
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 80 हजार करोड़ रुपये आदिवासी बाहुल्य गांवों में लगाए जाएंगे। आदिवासी समाज के युवाओं के लिए ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। जगह-जगह ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर बनेंगे। लोगों को होम स्टे बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को बल मिलेगा। इको टूरिज्म आदिवासी इलाकों में पलायन रुकेगा और पर्यटन बढ़ेगा।
Modi Jamui LIVE: पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं हुआ- प्रधानमंत्री
Modi Jamui LIVE: आदिवासियों के लिए पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। आदिवासी समाज दशकों तक मूल सुविधाओं से वंचित रहा। आदिवासी जिले विकास की गति में पिछड़ गए। अगर किसी अफसर को सजा देनी होती तो आदिवासी बाहुल्य इलाके में उनकी पोस्टिंग कर दी जाती थी। मगर अब समय बदल गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। हमने आदिवासी पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिले में बदलकर वहां विकास किया जा रहा है।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी बोले- जिनको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इनकी मुश्किलें कम करने के लिए पीएम जन-मन योजना शुरू की। इसके तहत देश की सबसे पिछड़ी जनजातीय आबादी का विकास हो रहा है। अति पिछड़ी जनजातियों को हजारों पक्के घर दिए हैं। आदिवासी बस्तियों को जोड़ने के लिए पक्की सड़कें बनाई जा रही हैं। सैकड़ों गांवों में हर घर नल से जल पहुंचा है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी बोले- आदिवासियों ने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के इतिहास के बहुत बड़े अन्याय को दूर करने का यह एक ईमानदार प्रयास है। आजादी के बाद आदिवासी समाज के योगदान को इतिहास में वो स्थान नहीं दिया गया, जिसका समाज हकदार था। आदिवासी वो समाज है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में कई बार नेतृत्व किया। मगर उनके इतिहास को मिटाने की कोशिश की गई। इसके पीछे स्वार्थ भरी राजनीति थी। अफसोस है कि भारत की आजादी के लिए एक ही दल (कांग्रेस) को श्रेय दिया गया। अगर एक ही परिवार ने आजादी दिलाई, तो फिर बिरसा मुंडा का उल-गुलान आंदोलन क्यों हुआ था। संथाल क्रांति क्या थी। महाराणा प्रताप के रणबांकुरे भीलों को भूल नहीं सकते। छत्रपति शिवाजी को ताकत देने वाले आदिवासियों के सहयोग को नहीं भूला जा सकता है।
Modi Jamui LIVE: डेढ़ लाख आदिवासियों को पक्के मकान मिलेंगे
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि आज 6 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें डेढ़ लाख आदिवासी परिवारों को पक्के आवास के स्वीकृति प्रदान की गई है। 11000 परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। आदिवासियों के लिए स्कूल, म्यूजियम और अन्य सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है।
Modi Jamui LIVE: एक साल तक मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती
Modi Jamui LIVE: आज से पूरे देश में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उत्सव शुरू हो रहे हैं। ये कार्यक्रम अगले एक साल तक चलेंगे। आज देश के सैकड़ों जिले के एक करोड़ लोग तकनीक के माध्यम से इस कार्यक्रम से सीधे जमुई से जुड़े हैं।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने जमुई के स्वच्छता अभियान की तारीफ की
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में हाल ही में चलाए गए स्वच्छता अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जमुई के लोगों, प्रशासनिक कर्मियों, नेताओं और अफसरों ने मेहनत की, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी बोले- आज ऐतिहासिक और पवित्र दिन है
Modi Jamui LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत पवित्र दिन है। आज कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरुनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व भी है। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को इन पर्वों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक और वजह से ऐतिहासिक है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती और राष्ट्रीय गौरव दिवस है। सभी देशवासियों और खास तौर पर आदिवासी भाई-बहनों को बधाई।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी का संबोधन शुरू
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय और भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की।
Modi Jamui LIVE: पीएम मोदी ने आदिवासियों को दी 6640 करोड़ की सौगात
Modi Jamui LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए 6640 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया।
Modi Jamui LIVE: बिरसा मुंडा की स्मृति में सिक्के और डाक टिकट का अनावरण
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई सभा में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर विशेष सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया। डाक विभाग द्वारा 5 रुपये का डाक टिकट जारी किया गया है।
Modi Jamui LIVE: नीतीश फिर बोले- बीच में गलती हुई, अब इधर-उधर नहीं करेंगे
Modi Jamui LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम हमेशा के लिए इनके साथ रहेंगे। बीच में गलती हुई थी। हमारे कुछ लोगों ने गलती कर दी। तो इधर-उधर चले गए थे। मगर बीजेपी के साथ वे 1995 से हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से वे साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि वह अब कहीं नहीं जाएंगे और एकजुट रहेंगे।
Modi Jamui LIVE: नीतीश बोले- एनडीए सरकार ने जनजातीय विकास में कई काम हुए
Modi Jamui LIVE: सीएम नीतीश ने अपने भाषण में कहा कि 2007 में हमने पटना में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगवाई थी। हर साल बिरसा मुंडा की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन होता है। एनडीए की सरकार ने जनजातीय विकास में कई काम किए।
Modi Jamui LIVE: सीएम नीतीश बोले- आदिवासियों के नायक थे बिरसा मुंडा
Modi Jamui LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का जमुई आने पर धन्यवाद कहा। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के नायक थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के लिए संघर्ष किया था। उनका जन्म रांची में हुआ था। अभी रांची झारखंड में है, लेकिन उस समय बंगाल, बिहार, उड़ीसा सभी एक ही राज्य थे।
Modi Jamui LIVE: सीएम नीतीश का संबोधन शुरू
Modi Jamui LIVE: जमुई में बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन शुरू हो गया है।
Modi Jamui LIVE: मोदी की सभा में नीतीश, चिराग और मांझी भी मौजूद
Modi Jamui LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जमुई की सभा में मंच पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी समेत कई नेता मौजूद हैं।