Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईContaminated Water Supply Crisis in Kadoura Residents Suffer from Unclean Drinking Water

उरई में घरों में आ रहा दूषित जल, कदौरा की आठ हज़ार आबादी प्रभावित

उरई के कदौरा के मोहल्लों में दूषित जल की सप्लाई हो रही है। विशेष रूप से फरासखना, बाजार, इस्लामाबाद और सीर व्यासपुरा प्रभावित हैं। करीब आठ हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। विभाग की लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 24 Nov 2024 08:45 AM
share Share

उरई। कदौरा के अधिकतर दर्जन मोहल्लों के घरों में दूषित जल की सप्लाई हो रही है और विभाग मौन है। नगर के मुहल्ला फरासखना, बाजार, इस्लामाबाद, सीर व्यासपुरा इससे ज्यादा प्रभावित है। यहां के बाशिंदे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और करीब आठ हजार आबादी प्रभावित है। जल संस्थान की एक इकाई व जल निगम की दो टंकियां बनी हुई है इन्ही टंकियों से नगर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। गौरतलब है कि पानी विजली और सड़क यह ऐसी मूलभूत सुविधाए हैं जो प्रत्येक नागरिक की जरूरत है तथा उसका अधिकार भी है, लेकिन नगरवासियों को यह भी नहीं मिल पा रही हैं। नगर में इस समय जल संस्थान की एक इकाई व जल निगम की दो टंकियां बनी हुई हैं इन्ही टंकियों से नगर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है जिससे नगर वासियों की प्यास बुझती है। कई दिनों से पाइप लाइन से दूषित पानी आ रहा है जो बदबूदार तथा गंदा पानी है। नगर निवासी प्रमोद दुबे, अनिल सिंह, रवि गुप्ता, समीर खान, साकिर खान, सुमित शिवहरे, अमिस खान, अरविंदर यादव, अलीम खान आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पाइप लाइन से गंदे और बदबूदार सीवर लाइन के पानी की सप्लाई घरों में आ रही है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना गंदा पानी आ रहा है जो बदबू के साथ साथ गंदा भी है, जिसे मवेशी तक नही पी रहे हैं। विभाग कान में तेल डाल कर बैठ हुआ है, जबकि अभी कुछ दिनों पहले ही नई पाइप लाइन बिछाई गई थी। फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा नगर वासी भोग रहे हैं। नगर में कई जगह पर लीकेज के कारण गंदे और दूषित जल की सप्लाई घरों में पिछले कई दिनों से हो रही है। जिससे संक्रमण के खतरे के साथ टाइफाइड जैसे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। अवर अभियंता जल संस्थान अलोक कुमार के अनुसार कुछ दिनों से समस्या आ रही है जिसे ठीक करवाया जा रहा है। दो नलकूप बन्द हैं जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें