Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra modi Bhagalpur Visit he will give fund to farmers under PM Kisan Samman Nidhi scheme

PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

  • PM Narendra modi Bhagalpur Visit: वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी। पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में निर्मित मंच पर लगे स्क्रीन को टचकर डीबीटी सिस्टम से लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण करेंगे। मंच पर लगी स्क्रीन से कुछ किसानों से वे बात भी करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, भागलपुर/पटनाMon, 24 Feb 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित करेंगे। इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं। बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का तीसरा बिहार दौरा है। इसके पहले प्रधानमंत्री नालंदा और दरभंगा आ चुके हैं। किसानों को सौगात के अलावा पीएम मोदी के भागलपुर दौरे में और भी कई चीजें खास हैं।

भागलपुर किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह बनेगा। वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी। पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में निर्मित मंच पर लगे स्क्रीन को टचकर डीबीटी सिस्टम से लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण करेंगे। मंच पर लगी स्क्रीन से कुछ किसानों से वे बात भी करेंगे। इसकी प्रबल संभावना है कि पीएम बिहार में सिल्क, जूट, मखाना आधारित उद्योग की घोषणा करें। भागलपुर में करीब पांच हजार करोड़ के नये प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी
ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित करने के अलावा राज्य की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें बरौनी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन, मोतिहारी में गोकुल मिशन के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन, भागलपुर को कृषि हब बनाने की शुरुआत आदि शामिल है।

भागलपुर में रहेंगे डेढ़ घंटे

मोदी पूर्णिया से भागलपुर के लिए दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। उनका हेलीकॉप्टर 2.05 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगा। 3.15 बजे तक किसान सम्मान समारोह में शामिल रहेंगे। दोपहर 3.25 बजे वे हेलीकॉप्टर से पूर्णिया और 4.17 में पूर्णिया से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें:बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; पानी में गिरे वाहन
अगला लेखऐप पर पढ़ें