people protest after five year old child murder in saharsa बिहार के सहरसा में 5 साल के बच्चे की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspeople protest after five year old child murder in saharsa

बिहार के सहरसा में 5 साल के बच्चे की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम

बिहार के सहरसा जिले में पांच साल के एक मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आक्रोशित लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है। लोगों ने सौरबाजार के बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर के समीप मुख्य बाजार को जाम कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, संवाद सूत्र, सौरबाजार, सहरसाTue, 13 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के सहरसा में 5 साल के बच्चे की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम

बिहार में एक मासूम की हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया। सहरसा जिले में मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में सौरबाजार के बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर के समीप मुख्य बाजार को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पांच वर्षीय मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई। विरोध में लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मदद से जाम खत्म कर आवागमन चालू किया गया।

चंदौर गोठ वार्ड नंबर चार निवासी मनीष यादव उर्फ मनीष कुमार के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार सोमवार की शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी। अहले सुबह अंकुश का शव घोघन स्थान से करीब दो सौ मीटर पश्चिम की दिशा में आम बगीचे में मिला। अंकुश का हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा गला घोटकर की गई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

सहरसा में 5 साल के बच्चे की हत्या

लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना मिलते ही सौरबाजार थानाध्यक्ष ने जाम स्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि के सहयोग से जाम समाप्त कराया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली