Speeding Vehicle Kills Two Youths in Naubatpur Residents Protest Demanding Compensation नौबतपुर में बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर हंगामा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSpeeding Vehicle Kills Two Youths in Naubatpur Residents Protest Demanding Compensation

नौबतपुर में बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर हंगामा

शनिवार को नौबतपुर में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नौबतपुर पटना मार्ग को जाम कर मुआवजा की मांग की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 Aug 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
नौबतपुर में बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर हंगामा

नौबतपुर में शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान दियारा के महंगुपुर निवासी नीतीश कुमार और तरेत निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने नौबतपुर पटना मार्ग को जाम कर हंगामा किया। लोगों ने मुआवजा की मांग की। सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से नौबतपुर आ रहा था। इसी क्रम में वाजिदपुर के नजदीक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार नीतीश कुमार को कुचल डाला। वहीं, सड़क से गुजर रहे पप्पू सिंह भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की भी तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।