नौबतपुर में बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर हंगामा
शनिवार को नौबतपुर में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नौबतपुर पटना मार्ग को जाम कर मुआवजा की मांग की। पुलिस...

नौबतपुर में शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान दियारा के महंगुपुर निवासी नीतीश कुमार और तरेत निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने नौबतपुर पटना मार्ग को जाम कर हंगामा किया। लोगों ने मुआवजा की मांग की। सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से नौबतपुर आ रहा था। इसी क्रम में वाजिदपुर के नजदीक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार नीतीश कुमार को कुचल डाला। वहीं, सड़क से गुजर रहे पप्पू सिंह भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की भी तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।