बिजनौर : हल्की बारिश ने दी गर्मी से राहत, किसानों को लाभ
Bijnor News - नूरपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। रेहड़, नगीना, धामपुर, और अफजलगढ़ क्षेत्रों में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी...
नूरपुर। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी से नूरपुर समेत क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने राहत दी। मौसम सुहाना हो गया। इसके अलावा रेहड़, नगीना, धामपुर, अफजलगढ़ क्षेत्र में बारिश हुई। शुक्रवार सुबह दो बार हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। जबकि पिछले कई दिनों से तापमान 40 के पार चलने व दोपहर की चार घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान थे। नगीना में देर रात हुई बारिश नगीना में गुरुवार देर रात तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।
इस हल्की बारिश से किसानों की सब्जी, ईख, धान के बीज, आम की फसल को लाभ मिलेगा। तेज हवा के साथ हल्की वर्षा के कारण बिजली भी गायब हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।